एफएलएन मेला बुनियादी साक्षरता को बढावा देने का सशक्त माध्यम-डाइट प्राचार्य सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी का प्रशिक्षण आयोजित

 


श्योपुर, 07 जनवरी 2025

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एफएलएन मेलो के संबंध में आयोजित सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार ने कहा कि एफएलएन मेले बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल को बढावा देने का सशक्त माध्यम है। डाइट श्योपुर में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप मुदगल, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से  जितेंद्र अहिरवार, सुश्री मेघा सिंह एवं  हरिराम पाल, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

 प्रशिक्षण के दौरान एफएलएन मेलो के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई तथा बच्चों की बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल में सुधार के लिए रणनीतियां तैयार करने के संबंध में सुझाव संकलित किये गये। साथ ही अभिभावको और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षको द्वारा बच्चों के प्रदर्शन एवं और आंकलन करने के तरीको के बारे में बताया गया। 

एफएलएन मेलो का आयोजन 8 से 10 जनवरी के मध्य जन शिक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा, इसके उपरांत सभी प्राथमिक विद्यालयो में 11 जनवरी को एफएलएन मेले आयोजित होगे। जिसमें बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ अभिभावकों और समुदाय को एफएलएन की भूमिका के महत्व से अवगत कराया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे