चक बरीदा में आंगनबाडी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश पनवाडा में एमपीसी के लिए भूमि आवंटन के निर्देश भी दिये कलेक्टर ने किया पनवाडा एवं परतवाडा का भ्रमण

 


श्योपुर, 13 जनवरी 2025

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पनवाडा एवं परतवाडा का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने ग्राम पनवाडा में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीणों की मांग पर पनवाडा के मजरे चक बरीदा में नवीन आंगनबाडी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश डीपीओ ओपी पाण्डेय को दिये। इसी प्रकार पीएम जनमन योजना के तहत ग्राम पनवाडा में 60 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत मल्टीपरपज सेंटर के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव को दिये। 


कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर सहरिया महिला लद्यु वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी से जुडी महिलाओं से चर्चा की गई, एनआरएलएम अंतर्गत संचालित इस प्रोड्यूसर कंपनी से लगभग 6 हजार 112 महिलाएं समूह के रूप में जुडी हुई है। कंपनी की 48 सेंटर है, जहां जडी बुटी संग्रहण का कार्य किया जाता है। महिलाओं  ने बताया कि वर्तमान में बील, चानी बाजार, कमरकस, सतावर का संग्रहण चल रहा है, इस दौरान लखपति दीदीयों से भी उनकी आजीविका मूलक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान महिलाओं ने यह भी बताया कि पोषण आहार अनुदान योजना के तहत 1500 रूपये की राशि प्रतिमाह प्राप्त हो रही है। 

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फिंगर प्रिंट एवं डीबीटी खातो के कारण जिन महिलाओं को पोषण आहार की राशि नही मिल रही है, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए गांव में 14 जनवरी को शिविर लगाया जायें। इस अवसर पर उन्होने करण सिंह आदिवासी को ट्राईसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश सीईओ जनपद कराहल को दिये। 

इस अवसर पर कलेक्टर कन्याल द्वारा पनवाडा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

  बालक अमित को स्पोंस्रशिप योजना में लाभ देने के निर्देश

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम पनवाडा में बालक अमित आदिवासी को स्पोंस्रशिप योजना में लाभ देने के निर्देश डीपीओ ओपी पाण्डेय को दिये गये। चौपाल पर चर्चा के दौरान बालक के दादा सुगन आदिवासी ने बताया कि उसके पुत्र स्व.  आशाराम आदिवासी एवं पुत्रवधु स्व. श्रीमती ओमती की मृत्यु हो गई है, इसके बाद से अमित का पालन पोषण उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत लाभ दिलाये जाने की मांग भी की गई। इस पर पंचायत सचिव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है, सीईओ जनपद ने बताया कि प्रकरण में ईपीओ जारी हो गया है तथा शीघ्र ही राशि खाते में प्राप्त होगी।

सोन सिंह ने लिया शराब छोडने का संकल्प

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम पनवाडा में सोन सिंह आदिवासी को शराब छोडने का संकल्प दिलाया गया तथा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सभी प्रकार के दुर्व्यसनो से दूर रहने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। 

पीएम जनमन के लाभार्थी से चर्चा 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम पनवाडा में पीएम जनमन योजना के तहत आवास के लाभार्थी  नरेश आदिवासी से चर्चा की गई तथा निर्मित आवास का अवलोकन भी किया गया। हितग्राही नरेश ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत आवास निर्माण के लिए दो लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई थी, जिससे आवास का निर्माण कराया गया है। 

परतवाडा में गौशाला का अवलोकन

कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम परतवाडा में गौशाला का अवलोकन किया गया तथा गौशाला संचालन समिति के सदस्यो से चर्चा की गई, उन्होने सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि गौशाला संचालन से जुडे ओम स्वसहायता समूह की महिलाओं को एक-एक दुधारू गाय बैंक ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस समूह में 10 महिलाएं जुडी हुई है, जिनके द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है। 

भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी  प्रवीण आष्ठाना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, सहायक संचालक मत्स्य  बीपी झसिया, पीडब्ल्यूडी ईई  विषणु भगवान अग्रवाल, ईई पीआईयू  अनिल पटेल, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, बीईओ  एसपी भार्गव, बीआरसी अजय रावत, फूड इस्पेंक्टर  सुनील शर्मा, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम पनवाडा में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सरपंच रामअवतार आदिवासी, सरपंच आमेठ हरनाथ देवरिया आदि उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण