जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित गौसेवा की भावना रखने वाली समितियों का संचालन के लिए चयन करें-कलेक्टर
श्योपुर, 09 जनवरी 2025
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार कन्याल ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि गौशालाओं के संचालन के लिए ऐसी समितियों का चयन किया जायें, जो गौसेवा की भावना के साथ गौशालाओं का संचालन करें। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान कर गौशालाओं का संचालन सौपा जायें। गौशालाओं को आदर्श रूप में चलाने वाली समितियों एवं समूहों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायें। उन्होने पशुपालन विभाग के चिकित्सको को निर्देश दिये कि गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण करें तथा इस दौरान संचालन व्यवस्था का जायजा भी लें।
उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि जिले में 16 शासकीय तथा 7 अशासकीय गौशालाएं क्रियाशील है, वर्तमान में शासकीय गौशालाओ में 1241 तथा अशासकीय गौशालाओ में 2872 गौवंश है।
बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव डॉ दौहरे द्वारा अध्यक्ष एवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष हरेन्द्र राजावत एवं सदस्य अजय शर्मा का स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment