1 लाख 30 हजार लोगों की डायबिटीज, बीपी जांचने का लक्ष्य निरोगी काया अभियान 31 मार्च तक

 

 श्योपुर, 23 फरवरी 2025

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले में 31 मार्च तक निरोगी काया अभियान चलाया जाकर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 1 लाख 30 हजार लोगों की डायबिटीज, हाइपरटेंशन सहित नॉन एल्कोहल फैटी लिवर डिसीज की जांच की जायेगी। यह अभियान 20 फरवरी से शुरू हो गा है। इसके अंतर्गत जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर अभियान के तहत स्क्रीनिंग कैंप लगाये जा रहे है।

सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार ने बताया ज़िले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर निरोगी काया अभियान 20 फ़रवरी से मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ द्वारा तथा जिला चिकित्सालय सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे तथा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक चिकित्सा अधिकारियांे द्वारा स्क्रीनिंग कैंप के माध्यम से तीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों की जांच की जायेगी। लगभग 1 लाख 30 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी से जारी अभियान के तहत अभी तक 4 हजार लोगों की जांच की गई है। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा जिसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन सहित नॉन एल्कोहल फेटी लिवर डिसीज की जांच की जायेगी।



Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण