126 रोगियों की स्क्रीनिंग, 17 रोगी रैफरल के लिए चिन्हित मानपुर और रघुनाथपुर में स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित
श्योपुर, 14 फरवरी 2025
कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुरैना में 26 मार्च से 2 अपै्रल तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी से पीडित रोगियों के रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाये जा रहे है। इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गये। उक्त दोनो शिविर में 126 रोगियों की स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया तथा गंभीर बीमारियों से पीडित 17 रोगी मुरैना कैम्प के लिए चिन्हित किये गये।
सीएमएचओ डॉ डीएस सिकरवार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में आयोजित स्क्रीनिंग कंेप में 25 मरीजों ने पंजीयन कराकर जांच कराई, जिसमें से 05 मरीज रेफरल हेतु चिन्हित किए गए है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर में 101 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 12 मरीज चिन्हित किये गये।
परीक्षण के दौरान कुल रोगियों में से मेडीसिन के 30, दृष्टिरोग का 01, एनसीडी 15 एवं अन्य के 80 मरीज पाये गये।
विजयपुर और मकडावदा में स्वास्थ्य शिविर आज
मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए रोगियों के चिन्हांकन हेतु श्योपुर जिले में लगाये जा रहें स्वास्थ्य परीक्षण शिविरो के क्रम में आज 15 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर मंें तथा प्राथमिक स्वास्थ्य मकडावदा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जायेगे।
Comments
Post a Comment