प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त का अंतरण केवीके में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन



श्योपुर, 25 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातो में 19वी किस्त की राशि अंतरित की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा भागलपुर (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से देश के 9.8 करोड लाभार्थी किसानों के बैंक खातो में 19वी किस्त के रूप में 22 हजार करोड रूपये की राशि हस्तातंरित की गई। 

कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में उक्त कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। 

 इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 92 हजार 465 किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। बडौदा तहसील अंतर्गत 15 हजार 660, वीरपुर तहसील अंतर्गत 12 हजार 189, कराहल तहसील अंतर्गत 11 हजार 341, श्योपुर तहसील अंतर्गत 31 हजार 653 एवं विजयपुर तहसील अंतर्गत 21 हजार 622 किसानों को राशि प्राप्त हुई। 

इस अवसर पर ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में बिहार के भागलपुर में आयोेजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। किसान सम्मान समारोह के रूप में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का कृषि विभाग एवं केवीके के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ ही कृषि की नवीन तकनीक एवं उन्नत कृषि यंत्रो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक  बृजराज सिंह चौहान, नगर परिषद बडौदा अध्यक्ष श्रीमती भरोसी बाई सुमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बडौदा  गिर्राज नागर, पूर्व अध्यक्ष किसान संघ  हरिशंकर पालीवाल, एसडीएम  मनोज गढवाल, उप संचालक कृषि  जीके पचौरिया, तहसीलदार बडौदा  कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार दर्शनलाल जाटव, प्रगतिशील कृषक  जयदीप सिंह तोमर, कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह, डॉ लाखन सिंह गुर्जर, श्रीमती कल्पना कश्यप,  राहुल पवैया एवं किसान उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण