समग्र आईडी से सत्यापन में आ रही समस्याओं को दूर करने शिविर 24 को
श्योपुर, 20 फरवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई प्रोफाइल का समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से लिंक किये जाने व ईएसएस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कौषालय कार्यालय श्योपुर तथा तहसील कार्यालय विजयपुर में 24 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अजय पाण्डोरिया ने बताया कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिन्हें समग्र लिंक करने में कठिनाई हो रही हो, वह उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। इस संबंध में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को भी पत्र जारी किया गया है कि उनके अधीनस्थ ऐसे कर्मचारी जिन्हें समग्र लिंक में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उन्हें उक्त शिविर में भेजकर जिला कोषालय की टीम के माध्यम से समस्या का निराकरण करा सकते है।
Comments
Post a Comment