7 हजार 249 ने दी 10वी की परीक्षा



श्योपुर, 27 फरवरी 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले में 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 10वी बोर्ड का पहला पेपर हिन्दी विषय के रूप में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल गर्ग ने बताया कि जिले में 35 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 7 हजार 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 230 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। 

जिला शिक्षा अधिकारी  एमएल गर्ग, सहायक संचालक  यश जैन एवं परीक्षा प्रभारी महावीर गुप्ता द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती प्रेमलता पाल द्वारा विजयपुर स्थित परीक्षा केन्द्र कन्या विद्यालय एवं मॉडल स्कूल विजयपुर का निरीक्षण किया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण