वाटर टेस्टिंग पर प्रशिक्षण आयोजित


श्योपुर, 06 फरवरी 2025

नगरपालिका श्योपुर द्वारा वाटर टेस्टिंग पर स्वसहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शहरी क्षेत्र में संचालित स्वसहायता समूहों द्वारा अमृत-2.0 योजना अंतर्गत घर-घर जाकर पानी की शुद्धता की जांच की जाना है।

इसी क्रम में स्वसहायता समूहों से जुडी 50 महिलाओं को पानी की शुद्धता जांचने के संबंध में अमृत 2.0 योजना की सोशल एक्सपर्ट श्रीमती भावना सक्सैना एवं पीएचई विभाग के प्रशिक्षक  घनश्याम वर्मा एवं श्रीमती नेहा गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि यदि पानी का पीएच मान 6.5 से 7.5 है तो पानी पीने योग्य है। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा 250 से अधिक नही होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ  राधेरमण यादव, उपयंत्री  पवन गर्ग, एनयूएलएम के सामुदायिक संगठक  नीरज निगम,  इस्तयाक कुरैशी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण