स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और बुनियादी ढांचे के विकास को गति दें-डीएम धरती आबा एवं पीएम जनमन की बैठक आयोजित
श्योपुर, 21 फरवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत जनजातीय ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जायेगा। इसके अंतर्गत शामिल सभी 18 विभाग स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना अनुसार कार्य करें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित धरती आबा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान एवं पीएम जनमन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत सभी लक्ष्य प्राप्त किये जायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 24 मल्टीपरपज सेंटर स्वीकृत हैं। आवश्यकता अनुसार अन्य ग्रामों के लिए भी इसके प्रस्ताव भेजे जायें। इसी प्रकार आंगनबाडी भवनों के प्रस्ताव धरती आबा में शामिल किये जा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि होस्टल बनाने के प्रस्ताव भी भेजे जायें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में निवासरत परिवारों के लिए शत प्रतिशत सेंचुरेशन की जाकर समुदाय की सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए कार्य किया जायेगा। इसके तहत पक्का मकान, सडक निर्माण, नल से जल, विधुतीकरण, सौलर पावर, मोबाइल मेडिकल यूनिट सहित विभिन्न कार्य लिये गये है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत बीएसएनएल द्वारा लगाये जा रहे मोबाइल टॉवर का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जायें। बैठक में बताया गया कि 38 टॉवर स्वीकृत हुये थे, जिसमें से 18 शुरू हो गये हैं। शेष पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही 3 अन्य स्थानों पर टॉवर लगाने की स्वीकृति और प्राप्त हुयी है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि 70 प्लस व्यक्तियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। प्रत्येक विकासखण्ड में आयुष विभाग द्वारा एक-एक पोषण वाटिका तैयार की जाये इसके साथ ही हॉस्टल परिसरों में भी पोषण वाटिका विकसित की जाये। उन्होंने आयुष अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्योपुर में भी पंचकर्म की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सभी को पक्का आवास देने के अंतर्गत पीएम जनमन में 26 हजार 280 जनजातीय परिवारों का सर्वे कर 23 हजार 781 परिवारो को प्रथम किस्त प्रदाय की गई है। इनमें से 3 हजार 371 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। उक्त अभियान के तहत नवीन हितग्राहियों का सर्वे भी कराकर आवास योजना में पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा। महिला बाल विकास के अधिकारी रिशु सुमन ने बताया कि पीएम जनमन में 37 आंगनबाडी केन्द्र बनाये गये थे, धरती आबा में अब 89 नवीन आंगनबाडी केन्द्र के प्रस्ताव तैयार किये गये है। पीएचई अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत 100 से कम आबादी की बस्ती में भी नल से जल की योजना तैयार की जायेगी।
जिले के 254 गांव शामिल
धरती आबा अभियान के तहत जिले के 254 ग्राम चिन्हित किये गये है, सहायक आयुक्त श्री मीणा ने बताया कि कराहल विकासखण्ड के 106, विजयपुर तथा श्योपुर के 74-74 गांव शामिल है। धरती आबा अभियान में उन गांवों को शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है तथा जहां 50 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति की है। इसके अलावा आकांक्षी जिलो के ऐसे गांव जिनमें जनजातीय संख्या 50 से अधिक है, चूकि श्योपुर जिले के तीनो विकासखण्ड आंकाक्षी विकासखण्ड है, इसलिए 50 से अधिक आबादी के गांव भी शामिल किये गये है।
बैठक में एसडीएम श्योपुर मनोज गढ़वाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, विजयपुर अभिषेक मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment