स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, इसे अपनी आदत बनायें-डीएम पंडित दीनदयाल एकीकृत बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित



श्योपुर, 23 फरवरी 2025

स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा, अर्थात् अपने व्यवहार में अपनाना होगा, जिससे हम अपने आसपास के परिक्षेत्र और शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। यह बात कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेेट  अर्पित वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत बस स्टैंड परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कही। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसोदिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय महाना,  सुजीत गर्ग सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा एडिशनल एसपी  सतेंद्र तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वाय एस तोमर, एवं  विजय शाक्य, सीएमओ  राधेरमण यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नगरीय निकाय के अमले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सफाई अभियान के दौरान नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील की कि सफाई मित्रों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने-अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं मकानों के आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें तथा कचरा बाहर न फेंककर सफाई मित्रों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी डस्टबिन में कचरा संग्रहित करके रखें तथा नगर पालिका के ट्रीपर वाहनों में कचरा डालें। नालियों में प्लास्टिक पॉलिथिन तथा अन्य कूड़ा-करकट न डालें तथा नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से की गई इसके बाद पूरे बस स्टैंड परिसर की सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र, रेन बसेरा तथा शुलभ कॉम्प्लेक्स, यात्री प्रतीक्षालय क्षेत्र आदि में विशेष साफ-सफाई करते हुये अभियान चलाया गया तथा दुकानदारों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं, बस संचालकों एवं यात्रियों को कचरा सड़क पर न फेंकने तथा हमेशा कचरे को कचरा पात्र में डालने के लिए प्रेरित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण