कलेक्टर के निर्देश के बाद एनआरसी में बच्चों की संख्या बढी
श्योपुर, 08 फरवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद पोषण पुनर्वास केंद्रों में कमजोर बच्चों को भर्ती किये जाने का क्रम जारी है। महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पांडेय ने जानकारी दी है कि ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर के माध्यम से गांव गांव बस्तियों में अभियान चलाकर कमजोर बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जा रहा है। एनआरसी में इन बच्चों को डाइट प्लान अनुसार पोषणयुक्त भोजन एव मिनरल्स दिए जाकर उपचार किया जा रहा है। आज एनआरसी में बच्चों की संख्या 51 के लगभग है जिले में तीन एनआरसी है जिनमे 60 बेड है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधीश अर्पित वर्मा ने गत दिनों श्योपुर एनआरसी का अवलोकन करने के उपरांत उपलब्ध बेड अनुसार बच्चों को रखे जाने तथा उन्हें सुपोषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये थे।
Comments
Post a Comment