जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज विजयपुर और दुर्गापुरी में भी लगेंगे शिविर



श्योपुर, 09 फरवरी 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय श्योपुर में 10 फरवरी को रोगियों के चिन्हांकन के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापुरी में भी हेल्थ कैम्प लगेंगे। उल्लेखनीय है कि मुरैना में आगामी 26 मार्च से 2 अपै्रल तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत मुरैना में आयोजित शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित रहकर पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीज उपचार हेतु शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। इसी तारतम्य में श्योपुर जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प आयोजित कर गंभीर बीमारियों से पीडित रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। चिन्हित रोगियों को बेहतर उपचार के लिए मुरैना में आयोजित शिविर में भेजा जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण