कलेक्टर-एसपी ने किया विजयपुर क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा, आंगनबाडी, स्कूल, छात्रावास का अवलोकन



श्योपुर, 14 फरवरी 2025

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज विजयपुर विकासखण्ड के अगरा क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवास के लाभार्थियों से चर्चा की गई तथा आंगनबाडी, स्कूल, छात्रावास आदि का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन भी मौजूद रहें। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ग्राम खैरा में पीएम जनमन योजना के तहत लाभार्थी हक्के आदिवासी एवं उनके परिजनो से चर्चा की गई। इस दौरान हितग्राही  हक्के आदिवासी ने बताया कि योजना के तहत दो लाख रूपये की राशि एवं 90 दिन की मजदूरी की राशि मनरेगा के तहत प्राप्त हुई है, जिससे आवास का निर्माण कराया गया है। उक्त ग्राम में पीएम जनमन के तहत 45 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें 05 आवास पूर्ण हो गये है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा ग्राम पैरा में आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ब्रम्हा जाटव ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पर 40 बच्चे दर्ज है, जिनका नियमित रूप से वजन लिया जा रहा है तथा पूरक पोषण आहार सहित आयरन सीरप एवं मल्टी विटामिन दिये जा रहे है। 

महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम अगरा एवं शासकीय हाईस्कूल अगरा में विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन द्वारा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 

इस दौरान एसडीएम अभिषेक मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद  आफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा एवं श्रीमती प्रेमलता पाल, आरआई पुलिस अखिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन, पीडब्ल्यूडी ईई  विष्णु भगवान अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विजयपुर में सिविल अस्पताल निर्माण के लिए भूमि स्थल का अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा विजयपुर भ्रमण के दौरान विजयपुर में लगभग 24 करोड की लागत से बनने वाले 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के निर्माण के लिए बांगरोद रोड पर संभावित भूमि स्थल का निरीक्षण किया गया तथा एसडीएम  मिश्रा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण