पेयजल टंकी, विधुत सब स्टेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटित
श्योपुर, 25 फरवरी 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा विभिन्न विकास निर्माण कार्यो के लिए विभागों को भूमि का आवंटन किया गया है। जारी आवंटन आदेश के अनुसार पीएचई विभाग को 9 ग्रामों में पेयजल टंकियों के निर्माण, एमपीईबी को 4 ग्रामों में विधुत सब स्टेशन के निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग को 3 स्थानों ग्रामों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार तीन ग्रामों में टूरिज्म विभाग को पर्यटन गतिविधियों के लिए भूमि आवंटित की गई है।
जिन ग्रामो में टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, उनमें ग्राम चैनपुर, रनावद, बाढ, राहरौन बाढ, बिचपुरी, भैसाई, सिलपुरी, पनवाडा एवं दांतरदा खुर्द शामिल है। इन ग्रामों में चंबल मल्टीविलेज स्कीम तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार ग्राम बगदरी, पच्चीपुरा, आमल्दा एवं जाटखेडा में 33/11 केव्ही विधुत उपकेन्द्रो के निर्माण के लिए एमपीईबी को भूमि आवंटित की गई है। ग्राम बरोली, ननावद एवं मयापुर में उप स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु भूमि आवंटन किया गया है।
पर्यटन गतिविधियों के संचालन हेतु ग्राम हथेडी, खैरादा खुर्द एवं पटारी में टूरिज्म विभाग को भूमि आवंटित की गई है।
Comments
Post a Comment