घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी अभी तक बने 1 लाख 20 हजार से अधिक कार्ड, 7 अप्रैल तक चलेगा अभियान
श्योपुर, 27 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशानुसार आयुष्मान निरामयम आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है तथा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। यह अभियान 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। अभी तक 01 लाख 20 हजार 568 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है।
जिला नोडल अधिकारी डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता का दल घर-घर जाकर तीन केटेगरी में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है, कुल लक्ष्य 234189 के विरूद्ध 120568 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बना दिए गए है।
उन्होने बताया कि अभियान के तहत प्रथम केटेगरी में व
य वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कार्ड बनाये जा रहे है, जिसका लक्ष्य 23350 है, इसके विरूद्ध अभी तक 7693 कार्ड बनाये गये है। इसी प्रकार द्वितीय कैटेगरी में कर्मकार मण्डल श्रमिक पंजीयन योजना के हितग्राहियों को शामिल किया गया है, जिसका लक्ष्य 26746 में से 15350 के कार्ड बनाये जा चुके है। तीसरी श्रेणी में धरती आबा जनजाति उत्कृष अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य 184093 के विरूद्ध 97525 के कार्ड बना दिए गए है। अभियान 7 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसके तहत शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जायेगा।
उन्होने जानकारी दी कि 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड बनना है वे अथवा उनके परिजन संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता अथवा सीएचओ से सम्पर्क कर आधार कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसी प्रकार ऐसे हितग्राही जिनका कर्मकार मण्डल श्रमिक पंजीयन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कृृष योजना में नाम दर्ज है, वे भी संपर्क कर सकते है, आशा कार्यकर्ता एवं सीएचओ के दल द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन दलो से संपर्क करके कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध होती है।
Comments
Post a Comment