फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए शिविर 10 मार्च से कलेक्टर ने दिये अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश
श्योपुर, 08 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री किये जाने के निर्देशो के क्रम में श्योपुर तहसील अंतर्गत 10 मार्च से ग्रामों में शिविर लगाये जायेंगे। यह शिविर प्रथम चरण में 10 मार्च से 13 मार्च तक तथा द्वितीय चरण में 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होंगे।
तहसीलदार श्योपुर अर्जुन सिंह भदौरिया 10 मार्च से 13 मार्च तक सोईकलां में शिविर आयोजित होगा, जिसमें सोईकलां एवं बगडूआ के कृषक शामिल होंगे। इसी प्रकार मानपुर में आयोजित शिविर में जैनी-मानपुर, बर्धाबुजुर्ग में आयोजित शिविर में बर्धाबुजुर्ग एवं दांतरदा खुर्द, सलापुरा में आयोजित शिविर में सलापुरा-नागदा, प्रेमसर के शिविर में प्रेमसर-पानडी-ननावद, बिजरपुर-कवरसली, दांतरदा कला शिविर में तलावदा-दांतरदा कला-सामरसा-आवनी-जवासा, ढोढर के शिविर में ढोढर-खोजीपुरा-खिरखिरी, अडवाड के शिविर में अडवाड-डाबरसा-जलालपुरा, ज्वाड-माखनाखेडली, धीरोली के शिविर में धीरोली-माकडोद-काशीपुर, बगवाज के शिविर में बगवाज-मयापुर, लहचौडा के शिविर में लहचौडा-बनवाडा-सोठवा, नसीरपुरा के शिविर में नसीरपुरा-लाडपुरा-गोठरा, ढेगदा के शिविर में ढेगदा-कलारना, रन्नोद में होने वाले शिविर में रन्नोद-तिल्लीपुर-नागरगावडा के कृषक शामिल होगे। इसी प्रकार बगदिया, कनापुर, हलगावडा बुजुर्ग, मेवाड, जैदा, रायपुरा में भी 10 मार्च से 13 मार्च तक प्रतिदिन शिविर आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि उक्त ग्रामों में प्रथम चरण के शिविर उपरांत द्वितीय चरण में 17 मार्च से 20 मार्च तक पुनः शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जायेगी।
Comments
Post a Comment