जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते से 1091 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत आयोजित
श्योपुर, 08 मार्च 2025
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं श्री पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्री पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर श्री डी.एस. चौहान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्री अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री ऋचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री परवेज आलम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री राजीव गुप्ता, एस.डी.ओ.पी., श्री ललित मुद्गल, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ एवं अभिभाषक संघ के अधिवक्तागण, जिला न्यायायलय श्योपुर के सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिला न्यायालय श्योपुर में प्रीलिटिगेशन मामलों के लिए विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, बैंक एवं बी.एस.एन.एल., लैण्डलाईन आदि के प्रकरणों के निराकरण हेतु पृथक-पृथक स्टॉल लगाये गये जिन पर भारी संख्या में लोग अपने निराकरण के लिए स्टॉलों पर मौजूद थे तथा प्रकरणों में राजीनामा करने पर लोक अदालत स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधे पक्षकारों को प्रदान किये गये।
नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागों के करीब 734 मामलें निपटाए जाकर राशि रूपये 13648721 रूपये की वसूली की गई। जिसमें समस्त बैंकों के करीब 63 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 5392300 रूपये राशि की वसूली की गई। विद्युत विभाग के लगभग 524 मामले निराकृत कर 7489000 रूपये राशि की वसूली की। नगर पालिका के लगभग 127 निपटाए जाकर 685258 रूपये राशि की वसूली की। वन विभाग के लगभग 16 मामले निराकृत कर 76732 रूपये राशि की वसूली की। बी.एस.एन.एल. के लगभग 04 प्रकरणों का निराकरण कर 5431 रूपये राशि की वसूली की गई।
जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों ने कुल 357 मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना के 09 मामलों में 5420000 रूपये राशि का मुआवजा दिलाया गया तथा चैक बाउंस 42 मामलों में 10182342 रूपये राशि तथा आपराधिक प्रकरण के 132 मामलों में निराकरण किया गया एवं विद्युत विभाग के 107 मामलें निराकृत कर 1441826 रूपये राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 1091 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण हुआ एवं राशि रूपये 32502377 रूपये की वसूली की गई।
Comments
Post a Comment