गंभीर बीमारियों का ईलाज होगा मुरैना शिविर में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक लगेगा शिविर
श्योपुर, 02 मार्च 2025
रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित रहकर पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीज उपचार हेतु शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। शिविर में सम्पूर्ण उपचार निशुल्क रहेगा। इस शिविर में सांई सेवा संस्थान, अपोलो, एर्म्स, जीबी पंत, राजीव गांधी कैंसर हास्पीटल सहित अन्य ख्यातिप्राप्त चिकित्सा संस्थानो के विशेषज्ञों द्वारा हद्य, न्यूरो सर्जरी, कैंसर, हिमटोलॉजी सहित अन्य गंभीर रोगों का उपचार किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बताया कि श्योपुर जिले में रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक अस्पतालो में शिविर लगाये जा रहे है तथा अभी तक 600 के लगभग रोगियों का चिन्हांकन मुरैना कैम्प के लिए किया गय है। चिन्हित रोगियों को सुविधाजनक तरीके से बस के माध्यम से उपचार के लिए मुरैना भेजा जायेगा।
उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, ब्लॉक मेडिकल आफिसर एवं जनपद के सीईओ को निर्देश दिये कि विशाल स्क्रीनिंग कैम्प में अधिक से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया जायें, जिससे गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों का चिन्हांकन कर उन्हें मुरैना में आयोजित होने वाले शिविर में बेहतर उपचार के लिए भेजा जा सकें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि उक्त शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों को शिविर में भेजकर उपचार के लिए चिन्हित कराए जिससे मुरैना में होने वाले विशाल शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों के माध्यम से उपचार का लाभ प्राप्त कर सके।
Comments
Post a Comment