30 मार्च को रोगियों को लेकर रवाना होंगी बसें श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर से रवाना होगी बसें
श्योपुर, 27 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में श्योपुर जिले से चिन्हित मरीजो को उपचार के लिए ले जाने हेतु 15 बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, यह बसें 30 मार्च को श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर से प्रातः 7 बजे के लगभग रवाना होंगी। श्योपुर जिला अस्पताल से 4 बस, विजयपुर जनपद कार्यालय से 4 बस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल से 4 बस, ग्राम पंचायत वीरपुर से 1 बस तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा से 2 बसें नोडल अधिकारियों की देखरेख में वाहन प्रभारियों के साथ रवाना की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा व्यवस्थाओं के लिए जिला सहित विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही वाहन प्रभारी भी बनाये गये है। उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में रोगियों के चिन्हांकन हेतु सामुदायिक एवं प्राथमिक अस्पतालो में लगाये गये शिविरों के माध्यम से कुल 8 हजार 108 रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया तथा अभी तक लगभग 600 रोगी मुरैना शिविर के लिए चिन्हित किये गये है।
जिला स्तर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल तथा परियोजना अर्थशास्त्री श्रीमती राजेश शर्मा को सहायक नोडल बनाया गया है। इसी प्रकार श्योपुर जिला अस्पताल सहित बीएमओ स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। श्योपुर के लिए सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस राजपूत, परियोजना अधिकारी विक्रम जाट, बडौदा के लिए सीईओ जनपद श्योपुर एवं बीएमओ डॉ सुनील यादव, कराहल के लिए सीईओ जनपद कराहल राकेश शर्मा एवं बीएमओ डॉ सुरेश सोनी तथा विजयपुर के लिए सीईओ जनपद आफिसर सिंह गुर्जर एवं बीएमओ डॉ एसएन बिंदल, परियोजना अधिकारी पीएस राजपूत को जिम्मेदारी सौपी गई है। रोगियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था के साथ ही वाहन प्रभारी भी बनाये गये है।
आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि चिन्हित रोगियों को नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में 30 मार्च को उपचार के लिए मुरैना शिविर में भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि पंजीकृत सभी रोगियों को सूचना प्रदान की जा रही है। इसके अलावा रोगी अपने नजदीकी गंतव्य स्थल से रवाना होने वाली बसों के स्थान पर पहुंच सकते है।
मुरैना शिविर के लिए कन्ट्रोलरूम
सहायक नोडल अधिकारी सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि एसएफ़ पुलिस परेड ग्राउंड मुरैना में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में किसी भी प्रकार की जानकारी सूचना के संबंध में शिविर स्थल मुरैना पर कन्ट्रोलरूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07532-299175 एवं 07532-299143 है।
Comments
Post a Comment