कलेक्टर मंगलवार को विजयपुर में करेंगे जनसुनवाई



श्योपुर, 02 मार्च 2025

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा मंगलवार 4 मार्च को विजयपुर में जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम जनपद कार्यालय विजयपुर के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसमें कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। श्योपुर जिला मुख्यालय से विजयपुर की दूरी को दृष्टिगत रखते हुए तथा आमजन को सुविधा के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को विजयपुर में जनसुनवाई आयोजित की गई है। 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को उक्त जनसुनवाई के दौरान विजयपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जारी आदेश के अनुसार श्योपुर जिला मुख्यालय पर भी पूर्ववत प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम रहेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण