सभी कॉलेज माय भारत पोर्टल पर युवा संसद के लिए कराए रजिस्ट्रेशन



 श्योपुर, 05 मार्च 2025

शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्राचार्य डा एस डी राठौर कि अध्यक्षता में सभी शासकीय तथा आशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यो की गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट के माध्यम से जिला संगठक श्योपुर डा ओ पी शर्मा एवं जिला संगठक शिवपुरी  एस एस खंडेलवाल ने माय भारत पोर्टल कि प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि विद्यार्थियों को दिनांक 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना है तथा विकसित भारत क्या है इससे संबंधित एक मिनट का वीडियो अपलोड करना है।

   जिला संगठक श्योपुर डा ओ पी शर्मा ने सभी महाविद्यालयों को नोडल अधिकारी बनाने तथा उनके संस्थागत सभी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक  विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी कॉलेज एवं स्कूलो में 18 से 25के युवा विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डा राठौर ने श्योपुर जिले के सभी कॉलेज को रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य पुरा करने पर जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण