कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित
श्योपुर, 08 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित पाई गई।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ढेगदा स्थित शासकीय कन्या परिसर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर 12वी बोर्ड बायोलॉजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई। इस अवसर पर परीक्षा केन्द्र के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष श्री बीएल माहौर ने बताया कि 12वी बोर्ड की परीक्षा अंतर्गत बायोलॉजी विषय की परीक्षा में सेंटर पर दर्ज सभी 103 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।
उल्लेखनीय है कि आज 12वी बोर्ड के बायोलॉजी विषय के पेपर के लिए 28 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में कुल 1 हजार 128 परीक्षार्थियों में से 1 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हुए, 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment