मानपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, जांच में 13 गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क के रूप में चिन्हित

 



श्योपुर, 15 अप्रैल 2025।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर एवं शहरी मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति त्यागी, डॉ. संदीप जाटव (संजीवनी क्लिनिक) तथा डॉ. केएल पचोरिया की उपस्थिति में कुल 265 महिलाओं का पंजीयन किया गया। इनमें 65 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 13 को हाईरिस्क श्रेणी में चिन्हित किया गया और उनका मौके पर उपचार किया गया।

शिविर में 2 मरीजों में टीबी, तथा 68 मरीजों में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) की पहचान की गई, जिन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त 111 अन्य मरीजों का इलाज, तथा 48 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

डॉ. ज्योति त्यागी ने शिविर में उपस्थित लोगों को गर्मी व लू से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। शिविर के सफल संचालन में सीएचओ, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता, एवं सेक्टर पर्यवेक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।

आगामी शिविरों का कार्यक्रम

कलेक्टर  वर्मा के निर्देशन में आयुष्मान आरोग्य शिविरों की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। आगामी शिविर निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित होंगे:

  • ढोढर – 16 अप्रैल , प्रेमसर – 17 अप्रैल , मकडावदा – 19 अप्रैल

ढोढर में आयोजित शिविर में पुनः डॉ. ज्योति त्यागी सेवाएं देंगी, वहीं प्रेमसर एवं मकडावदा के शिविरों में डॉ. नीतू सिकरवार स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाएं प्रदान करेंगी। साथ ही संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से नर्सिंग ऑफिसर, सीएचओ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति भी सुनिश्चित रहेगी।

इन शिविरों की निगरानी एवं समन्वय के लिए डीएचओ डॉ. जेएन सक्सैना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित