समर्थन मूल्य पर तुअर उपार्जन के लिए पंजीयन 20 तक

 


श्योपुर, 02 अप्रैल 2025

भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल के पंजीयन 20 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगे। उप संचालक कृषि  जीके पचौरिया ने बतायास कि पंजीयन के लिए जिले में 04 केन्द्र बनाये गये है। श्योपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था मर्यादित श्योपुर, कराहल में विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल, वीरपुर में विपणन सहकारी संस्था वीरपुर एवं विजयपुर में विपणन सहकारी संस्था विजयपुर को तुअर फसल के पंजीयन के लिए केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों पर 20 अप्रैल तक पंजीयन कराया जा सकता है। उपार्जन 10 अप्रैल से 10 जून तक किया जायेगा। तुअर फसल का समर्थन मूल्य 7550 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित