अब तक 23 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी कलेक्टर ने जैदा मंडी स्थित खरीद केन्द्रों का किया निरीक्षण

 


श्योपुर, 18 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने आज जैदा मंडी स्थित समर्थन मूल्य पर संचालित गेहूं खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सेंट्रल वेयरहाउस कॉर्पोरेशन एवं स्टेट वेयरहाउस के गोदामों का भी दौरा किया और वहां की खरीद प्रक्रिया का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान  वर्मा ने टोकन व्यवस्था और ट्रॉलियों की क्रमबद्धता को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रम संख्या के अनुसार ही तुलाई की जाए और लाइन तोड़ने वाले या अव्यवस्था फैलाने वालों की ट्रॉलियों को चिन्हित कर उनकी खरीदी सबसे अंत में की जाए। साथ ही, उन्होंने सोसायटियों के प्रबंधकों को भंडारण प्रक्रिया को गति देने के लिए अधिक लेबर लगाने के निर्देश भी दिए।

इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, फूड ऑफिसर  सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि श्योपुर जिले में इस वर्ष गेहूं उपार्जन हेतु 33 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से 20 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। अभी तक जिले में लगभग 23 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है।
इस वर्ष कुल 1 लाख 30 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 5 हजार किसानों द्वारा गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग करवाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित