गौशालाओं में गौवंश की उपलब्धता सुनिश्चित करें – कलेक्टर अर्पित वर्मा बैठक से अनुपस्थित तीन पशु चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी
श्योपुर, 18 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जिले की गौशालाओं में गौवंश की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पशु औषधालयों के चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और पंचायत सचिवों तथा गौसेवकों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि गौशालाओं में गौवंश की संख्या पर्याप्त हो।
वर्मा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बैठक से अनुपस्थित तीन पशु चिकित्सकों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ये चिकित्सक हैं:
डॉ. जी.एस. गहलोत, पशु चिकित्सालय विजयपुर
डॉ. देवप्रकाश शाक्य, जिला कार्यालय पशुपालन विभाग
डॉ. वैशाली उईके, पशु चिकित्सालय कराहल
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत वर्तमान वर्ष के सभी लक्ष्य समय पर पूर्ण किए जाएं।
उन्होंने नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत कृत्रिम गर्भाधान (AI) की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और इसकी सतत मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, यह भी निर्देशित किया गया कि कितने एआई सफल हुए, उनमें कितने फीमेल गौवंश व भैंसवंश पैदा हुए, इसकी नियमित रिपोर्टिंग की जाए।
वर्मा ने पशुधन बीमा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि बीमा धारकों को विपरीत परिस्थितियों में बीमित राशि का लाभ दिलाया जाए।
उप संचालक पशुपालन डॉ. सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत 1132 कृत्रिम गर्भाधान सफल हुए, जिनमें से 932 फीमेल संतति प्राप्त हुई हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत 8 हितग्राहियों का लक्ष्य पूर्ण किया गया है। साथ ही, केसीसी के 1800 पशुपालकों के लक्ष्य के विरुद्ध 1843 की प्रगति हासिल की गई है।
Comments
Post a Comment