बडौदा में टीबी उन्नमूलन पर कार्यशाला आयोजित



श्योपुर, 07 जनवरी 2025

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी रोग को खत्म करने की दिशा में अभियान के तहत बैनर, पोस्टर के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने के लिए मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान का उददेश्य मार्च 2025 तक भारत में टीबी उन्मूलन करना है। टीबी भारत में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है, अभियान के तहत सामुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है कि टीबी के संभावित लक्षण जैसे बलगम वाली खांसी, बलगम में खून आना, बुखार एवं सीने में दर्द, शरीर के किसी हस्से में गांठ होना, पुरानी बीमारी, थकान होना, रात में पसीना आना और वजन में गिरावट आना आदि लक्षण होने पर तुरंत जॉच करावें टीबी को छिपाना नही है हराना है क्यों कि टीबी का खतरा कभी बताकर नहीं आता है, आदि के पोस्टर एवं पेंपलेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। 

       सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक मोबाइल यूनिट वाहन द्वारा संभावित 73805 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें जांच उपरांत 229 मरीज टीबी रोग के पाए गए, जिनका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है एवं 1000 रूपये की राशि पोषण हेतु टीबी इलाज चलने तक प्रति माह प्रदाय की जायेगी, इस अभियान के तहत 24 मार्च 2025 तक लगभग दो लाख 2 हजार 729 संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे