Posts

कलेक्टर द्वारा बडौदा क्षेत्र का भ्रमण सीएम राईज, महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन बडौदा में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नालो का निरीक्षण पार्वती एक्वेडेक्ट का निरीक्षण भी किया

Image
  श्योपुर, 10 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज बडौदा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में भूमि का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बडौदा में प्रस्तावित सीएम राईज विद्यालय निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया गया। यहां लगभग 8 बीघा भूमि की उपलब्धता है, इस संबंध में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा पीआईयू को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में बडौदा में महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए मूंडला में भूमि का अवलोकन किया गया, यहां पर दो से ढाई हेक्टयर के लगभग भूमि की उपलब्धता है।  उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों से रूबरू हुए कलेक्टर   90  प्रतिशत अंक लाने वालों को पुरस्कृत करेंगे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भ्रमण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौदा के विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उनके अध्ययन और अध्यापन की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। कृषि संकाय की 12वी क्लास के विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में...

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

Image
  श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा वर्ष 2025 के लिए श्योपुर जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है, जारी आदेश के अनुसार रंगपंचमी के अवसर पर  19 मार्च 2025 एवं दीपावली की भाईदूज पर 23 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण श्योपुर जिले के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जबकि मेला छिमछिमा हनुमान जी मंदिर विजयपुर के अवसर पर 26 अगस्त 2025 को तहसील क्षेत्र विजयपुर एवं वीरपुर के लिए तथा डोल ग्यारस के अवसर पर 03 सितंबर 2025 को तहसील क्षेत्र श्योपुर, बडौदा एवं कराहल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। 

एग्रीस्टेक अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने अभियान जारी किसानों को मिलेगा महत्वपूर्ण योजनाओं का आसानी से लाभ

Image
      श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है, वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंच सकें, जिससे संसाधनो के समुचित उपयोग से कृषि क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव हो सकें, इसके लिए डिजिटल पब्लिक इफ्रांस्टेक्चर फॉर एग्रीकल्चर (एग्रीस्टेक) के माध्यम से किसानों के लिए सुलभ ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीय एवं विशिष्ट लक्षित सलाह और बाजारो तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करने एवं कृषि केन्द्रीत लाभदायी योजनाओं का क्रियान्वयन आसानी से किया जा सकेंगा। एग्रीस्टेक अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने कृषक विवरण को डिजिटल इफ्रांस्टेक्चर में संकलित कर जो भू-अभिलेख डाटा के आधार पर तैयार होगा, इस कार्य में ग्राम के कृषको की जानकारी को एक स्थान पर अंकित किया जायेगा, जिसे बकैट के नाम से जाना जायेगा। इस प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना एवं प्रदेश द्वारा प्रदत्त डाटा के आधार पर बकैट ऑनल...

जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित गौसेवा की भावना रखने वाली समितियों का संचालन के लिए चयन करें-कलेक्टर

Image
श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।  कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार कन्याल ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि गौशालाओं के संचालन के लिए ऐसी समितियों का चयन किया जायें, जो गौसेवा की भावना के साथ गौशालाओं का संचालन करें। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान कर गौशालाओं का संचालन सौपा जायें। गौशालाओं को आदर्श रूप में चलाने वाली समितियों एवं समूहों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायें। उन्होने पशुपालन विभाग के चिकित्सको को निर्देश दिये कि गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण करें तथा इस दौरान संचालन व्यवस्था का जायजा भी लें।  उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि जिले में 16 शासकीय तथा 7 अशासकीय गौशालाएं क्रियाशील है, वर्तमान में शासकीय गौशालाओ में 1241 तथा अशासकीय गौशालाओ में 2872 गौवंश है।  बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव डॉ दौहरे द्वारा अध्यक्ष एवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष...

सावित्री बाई फुले का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान- सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह सावित्री बाई फुले की 194वी जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री

Image
  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मप्र शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने महानायिका सावित्री बाई फुले के 194वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई फुले का योगदान अमूल्य है, जिसे हम भूला नही सकते।  आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित रामसभा बाबा प्रागंण जनपद कार्यालय के पास कुशवाह समाज के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि महानायिका सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। महात्मा ज्योतिराव को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उनको महिलाओं और दलित जातियों का शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। ज्योतिराव, जो बाद में ज्योतिबा के नाम से जाने गए सावित्रीबाई के संरक्षक, गुरु और समर्थक थे। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया, जिसका उद्देश...

एफएलएन मेला बुनियादी साक्षरता को बढावा देने का सशक्त माध्यम-डाइट प्राचार्य सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी का प्रशिक्षण आयोजित

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एफएलएन मेलो के संबंध में आयोजित सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार ने कहा कि एफएलएन मेले बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल को बढावा देने का सशक्त माध्यम है। डाइट श्योपुर में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप मुदगल, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से  जितेंद्र अहिरवार, सुश्री मेघा सिंह एवं  हरिराम पाल, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।    प्रशिक्षण के दौरान एफएलएन मेलो के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई तथा बच्चों की बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल में सुधार के लिए रणनीतियां तैयार करने के संबंध में सुझाव संकलित किये गये। साथ ही अभिभावको और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षको द्वारा बच्चों के प्रदर्शन एवं और आंकलन करने के तरीको के बारे में बताया गया।   एफएलएन मेलो का आयोजन 8 से 10 जनवरी के मध्य जन शिक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा, इसके उपरांत सभी प्राथमिक विद्यालयो में 11 जन...

जल शोधन संयंत्र के लिए 7 हेक्टयर से अधिक भूमि आवंटित

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्किम अंतर्गत जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम श्यारदा तहसील वीरपुर में 7.420 हेक्टयर भूमि आवंटित की गई है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम श्यारदा में भूमि सर्वे क्रमांक 552/1 में रकबा 1.990 हेक्टयर सर्वे क्रमांक 552/4 में रकबा 1.810 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 552/6 में रकबा 1.810 हेक्टयर तथा सर्वे क्रमांक 552/5 में रकबा 1.810 हेक्टयर कुल 7.420 हेक्टयर भूमि का आवंटन जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए किया गया है। कार्यपालन यंत्री पीएचई  शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्कीम अंतर्गत ग्राम श्यारदा में बनने वाले जल शोधन संयंत्र के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना में श्योपुर जिले के 389 ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। उक्त योजना में चंबल नदी से पेयजल की आपूर्ति की जाना है, इसी क्रम में श्यारदा में जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, इससे विजयपुर विकासखण्ड के 167, कराहल के 113 तथा श्योपुर विकासखण्ड के 109 गांवो की नलजल योजनाओ में पेयजल की आपूर्ति की जा...