Posts

ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित

Image
  श्यो पुर, 10 मई 2025 — कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा हाल ही में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पटवारियों ने ग्रामीणों के समक्ष राजस्व संबंधी आवश्यक सूचनाएं प्रस्तुत कीं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती प्रेमलता पाल ने बताया कि निर्देशों के अनुसार, ग्राम दोर्द में विशेष रूप से बी-वन का वाचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारियों ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और उनके राजस्व संबंधी अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्यवाही से ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्रामीणों का विश्वास शासन में मजबूत होगा। जिला प्रशासन आगे भी इसी तरह की गतिविधियों को जारी रखते हुए ग्रामीण विका...

समूह की महिलाओं से अपील: खेतों में नरवाई न जलायें श्योपुर जिले में पराली प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान तेज

Image
श्योपुर, 22 अप्रैल 2025 श्योपुर जिले में पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के नेतृत्व में किसानों को खेतों में नरवाई (पराली) न जलाने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की लगभग 65 हजार महिला सदस्यों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। डीपीएम श्री सोहन कृष्ण मुदगल ने समूह की महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवारजनों एवं आसपास के किसानों को पराली न जलाने की समझाइश दें। पराली जलाने से पर्यावरण और जमीन को होता है नुकसान  मुदगल ने बताया कि नरवाई जलाने से न केवल भूमि के पोषक तत्व नष्ट होते हैं बल्कि यह पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुँचाता है। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय किसानों को पराली जलाने के स्थान पर वैकल्पिक उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है। इनमें प्रमुख रूप से: स्ट्रॉ रीपर सुपर सीडर रोटा वेटर जैसे आधुनिक उपकरणों के माध्यम से गेहूं के डंठल को ...

सीएम हेल्पलाइन पर सख्त हुए कलेक्टर, डीईओ और डीपीसी को कारण बताओ नोटिस लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर जताई नाराज़गी

Image
  श्योपुर, 18 अप्रैल 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ)  एम.एल. गर्ग , डीपीसी डॉ. पी.एस. गोयल , बीआरसी श्योपुर  हरिशंकर बाथम एवं लोकसेवा प्रबंधक  योगेश पुरोहित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक के दौरान की गई। बैठक में पाया गया कि शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा शिकायतों का संतोषजनक निराकरण नहीं किया गया है और कई शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं। इसके अलावा, जिन शिकायतों के उत्तर पोर्टल पर भरे गए हैं, वे भी अपर्याप्त एवं असंगत पाए गए। कलेक्टर वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन प्रभारी एवं लोकसेवा प्रबंधक योगेश पुरोहित को निर्देशित किया कि वे शिक्षा विभाग एवं डीपीसी कार्यालय से समन्वय कर लंबित शिकायतों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द...

गौशालाओं में गौवंश की उपलब्धता सुनिश्चित करें – कलेक्टर अर्पित वर्मा बैठक से अनुपस्थित तीन पशु चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Image
  श्योपुर, 18 अप्रैल 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने जिले की गौशालाओं में गौवंश की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पशु औषधालयों के चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और पंचायत सचिवों तथा गौसेवकों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि गौशालाओं में गौवंश की संख्या पर्याप्त हो।  वर्मा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बैठक से अनुपस्थित तीन पशु चिकित्सकों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ये चिकित्सक हैं: डॉ. जी.एस. गहलोत , पशु चिकित्सालय विजयपुर डॉ. देवप्रकाश शाक्य , जिला कार्यालय पशुपालन विभाग डॉ. वैशाली उईके , पशु चिकित्सालय कराहल कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत वर्तमान वर्ष के सभी लक्ष्य समय पर पूर्ण किए जाएं । उन्होंने नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत कृत्रिम गर्भाधान (AI) की कार...

अब तक 23 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी कलेक्टर ने जैदा मंडी स्थित खरीद केन्द्रों का किया निरीक्षण

Image
  श्योपुर, 18 अप्रैल 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने आज जैदा मंडी स्थित समर्थन मूल्य पर संचालित गेहूं खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सेंट्रल वेयरहाउस कॉर्पोरेशन एवं स्टेट वेयरहाउस के गोदामों का भी दौरा किया और वहां की खरीद प्रक्रिया का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान  वर्मा ने टोकन व्यवस्था और ट्रॉलियों की क्रमबद्धता को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रम संख्या के अनुसार ही तुलाई की जाए और लाइन तोड़ने वाले या अव्यवस्था फैलाने वालों की ट्रॉलियों को चिन्हित कर उनकी खरीदी सबसे अंत में की जाए। साथ ही, उन्होंने सोसायटियों के प्रबंधकों को भंडारण प्रक्रिया को गति देने के लिए अधिक लेबर लगाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर , फूड ऑफिसर  सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि श्योपुर जिले में इस वर्ष गेहूं उपार्जन हेतु 33 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से 20 हजार से अधिक किसानों ने पं...

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी आयोजित, समरसता का दिया गया संदेश

Image
  श्योपुर, 15 अप्रैल 2025। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्योपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओ. पी. शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक और आर्थिक न्याय के प्रथम पुरोधा थे और उनके विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवि अंबे , प्राध्यापक (बाल एवं शिशु रोग विभाग), गजराज मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर एवं कार्य परिषद सदस्य, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर रहे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रमाणिक तथ्यों के साथ साझा करते हुए कहा कि " राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि था और उन्होंने सदैव समावेशी भारत की कल्पना की।" विशिष्ट अतिथि श्री सचिन शर्मा ने बाबा साहब की अद्वितीय शैक्...

मानपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, जांच में 13 गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क के रूप में चिन्हित

Image
  श्योपुर, 15 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर एवं शहरी मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति त्यागी, डॉ. संदीप जाटव (संजीवनी क्लिनिक) तथा डॉ. केएल पचोरिया की उपस्थिति में कुल 265 महिलाओं का पंजीयन किया गया। इनमें 65 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 13 को हाईरिस्क श्रेणी में चिन्हित किया गया और उनका मौके पर उपचार किया गया। शिविर में 2 मरीजों में टीबी , तथा 68 मरीजों में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) की पहचान की गई, जिन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त 111 अन्य मरीजों का इलाज , तथा 48 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डॉ. ज्योति त्यागी ने शिविर में उपस्थित लोगों को गर्मी व लू से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली के लिए उपयोगी सुझाव भ...