Posts

Showing posts from March, 2025

सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायें-डीएम जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर बैठक आयोजित 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा अभियान

Image
  श्योपुर, 27 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा है कि जिले के सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाये। हॉस्टल, स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शासकीय भवनो में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामों एवं पंचायतो में स्थित मुक्तिधाम में प्लांटेंशन किया जाये। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक संचालित होगा।   कलेक्टर अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि अभियान के तहत संबंधित विभाग जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित अपनी-अपनी कार्य योजना तत्काल रूप से तैयार करें तथा कार्य योजना के अनुरूप कार्य कराये जाये। इसके साथ ही आमजन के बीच जल संरक्षण को लेकर जागरूकता उत्पन्न की जायें और जल संरक्षण के कार्यो में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जायें। इसके लिए ग्रामों में कलश यात्राएं आयोजित की जायें, रैली निकाली जायें तथा जल चौपाल का आयोजन किया जायें, जिले के स्कूलो में जल संरक्षण विषय पर निबंध एव...

घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी अभी तक बने 1 लाख 20 हजार से अधिक कार्ड, 7 अप्रैल तक चलेगा अभियान

Image
  श्योपुर, 27 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशानुसार आयुष्मान निरामयम आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है तथा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। यह अभियान 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। अभी तक 01 लाख 20 हजार 568 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है।  जिला नोडल अधिकारी डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता का दल घर-घर जाकर तीन केटेगरी में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है, कुल लक्ष्य 234189 के विरूद्ध 120568 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बना दिए गए है। उन्होने बताया कि अभियान के तहत प्रथम केटेगरी में व य वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कार्ड बनाये जा रहे है, जिसका लक्ष्य 23350 है, इसके विरूद्ध अभी तक 7693 कार्ड बनाये गये है। इसी प्रकार द्वितीय कैटेगरी में कर्मकार मण्डल श्रमिक पंजीयन योजना के हितग्राहियों को शामिल किया गया है, जिसका लक्ष्य 26746 में स...

30 मार्च को रोगियों को लेकर रवाना होंगी बसें श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर से रवाना होगी बसें

Image
  श्योपुर, 27 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में श्योपुर जिले से चिन्हित मरीजो को उपचार के लिए ले जाने हेतु 15 बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, यह बसें 30 मार्च को श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर से प्रातः 7 बजे के लगभग रवाना होंगी। श्योपुर जिला अस्पताल से 4 बस, विजयपुर जनपद कार्यालय से 4 बस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल से 4 बस, ग्राम पंचायत वीरपुर से 1 बस तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा से 2 बसें नोडल अधिकारियों की देखरेख में वाहन प्रभारियों के साथ रवाना की जायेगी।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा व्यवस्थाओं के लिए जिला सहित विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही वाहन प्रभारी भी बनाये गये है। उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में रोगियों के चिन्हांकन हेतु सामुदायिक एवं प्राथमिक अस्पतालो में लगाये गये शिविरों के माध्यम से कुल 8 हजार 108 रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया तथा अभी तक लगभग 600 रोगी मुरैना शिवि...

जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते से 1091 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत आयोजित

Image
श्योपुर, 08 मार्च 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं श्री पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्री पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर श्री डी.एस. चौहान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्री अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा, सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री ऋचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री परवेज आलम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्र...

फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए शिविर 10 मार्च से कलेक्टर ने दिये अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश

Image
श्योपुर, 08 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री किये जाने के निर्देशो के क्रम में श्योपुर तहसील अंतर्गत 10 मार्च से ग्रामों में शिविर लगाये जायेंगे। यह शिविर प्रथम चरण में 10 मार्च से 13 मार्च तक तथा द्वितीय चरण में 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होंगे।  तहसीलदार श्योपुर अर्जुन सिंह भदौरिया 10 मार्च से 13 मार्च तक सोईकलां में शिविर आयोजित होगा, जिसमें सोईकलां एवं बगडूआ के कृषक शामिल होंगे। इसी प्रकार मानपुर में आयोजित शिविर में जैनी-मानपुर, बर्धाबुजुर्ग में आयोजित शिविर में बर्धाबुजुर्ग एवं दांतरदा खुर्द, सलापुरा में आयोजित शिविर में सलापुरा-नागदा, प्रेमसर के शिविर में प्रेमसर-पानडी-ननावद, बिजरपुर-कवरसली, दांतरदा कला शिविर में तलावदा-दांतरदा कला-सामरसा-आवनी-जवासा, ढोढर के शिविर में ढोढर-खोजीपुरा-खिरखिरी, अडवाड के शिविर में अडवाड-डाबरसा-जलालपुरा, ज्वाड-माखनाखेडली, धीरोली के शिविर में धीरोली-माकडोद-काशीपुर, बगवाज के शिविर में बगवाज-मयापुर, लहचौडा के शिविर में लहचौडा-बनवाडा-सोठवा, नसीरपुरा के शिविर में नसीरपुरा-लाडपुरा-गोठरा, ढेगदा ...

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के तीन खिलाडी जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में चयनित श्योपुर,

Image
  श्योपुर, 08 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल संबंधी गतिविधियां संचालित है, इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के तीन छात्र विजय शर्मा, सुनील शर्मा एवं हर्ष यादव का वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो पुरुष प्रतियोगिता के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी आगामी हफ्ते में विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में करेंगे। ज्ञात रहे कि तीनों खिलाड़ी दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में ग्वालियर चंबल संभाग की ओर से महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं तथा विजय शर्मा का चयन लगातार तीसरी बार जीवाजी विश्वविद्यालय की खो खो पुरुष टीम में हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डी राठौर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विपिन बिहारी शर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ मनु प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा खिलाड़ियों शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता ...

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना वर्ष 2023-24में आवेदन प्रक्रिया के लिए छात्रवृति के लिए पोर्टल शुरू

Image
श्योपुर, 08 मार्च 2025 पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत एमपीएस पोर्टल एवं एनआईसी छात्र वृति पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24में आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल को 15दिवस के लिए पुनः खोला गया है। पिछड़ा वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि ऐसे नवीन एवं नवीनीकरण सत्र के विद्यार्थी जो किन्ही कारणों से सत्र 2023-24 का आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वें सभी पात्र विद्यार्थी आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। उक्त जानकारी पीएम कॉलेज प्राचार्य डा एसडी राठौर ने दी कि वंचित विद्यार्थी जो पात्र है आवेदन कर सकते है।

कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित

Image
श्योपुर, 08 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित पाई गई।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ढेगदा स्थित शासकीय कन्या परिसर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर 12वी बोर्ड बायोलॉजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई। इस अवसर पर परीक्षा केन्द्र के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष श्री बीएल माहौर ने बताया कि 12वी बोर्ड की परीक्षा अंतर्गत बायोलॉजी विषय की परीक्षा में सेंटर पर दर्ज सभी 103 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।  उल्लेखनीय है कि आज 12वी बोर्ड के बायोलॉजी विषय के पेपर के लिए 28 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में कुल 1 हजार 128 परीक्षार्थियों में से 1 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हुए, 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। 

318 रोगियों की स्क्रीनिंग, 33 रोगी रैफरल के लिए चिन्हित ढोढर में कैम्प आयोजित

Image
श्योपुर, 05 मार्च 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुरैना में 26 मार्च से 2 अपै्रल तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी से पीडित रोगियों के रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाये जा रहे है। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गया। उक्त शिविर में 318 रोगियों की स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया तथा गंभीर बीमारियों से पीडित 33 रोगी मुरैना कैम्प के लिए चिन्हित किये गये। शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ.विष्णु गर्ग मेडीसिन रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीके गोयल नेत्र रोग विशे., डॉ. ललित शर्मा हडडीरोग विशे., डॉ. जितेन्द्र यादव सर्जरी रोग विशे., डॉ. गायत्री मित्तल मानसिक रोग, स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में मेडीसिन रोग के 98, नेत्ररोग के 43, हडडीरोग के 32, मानसिक रोग के 23, स्त्रीरोग के 38, शिशु रोग के 8, सर्जरी के 27 एवं अन्य रोग के 49 मरीजों ने पंजीयन कराकर उपचार लिया। सीएमएचओ डॉ डीएस सिकरवार ने बताया ...

सभी कॉलेज माय भारत पोर्टल पर युवा संसद के लिए कराए रजिस्ट्रेशन

Image
 श्योपुर, 05 मार्च 2025 शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्राचार्य डा एस डी राठौर कि अध्यक्षता में सभी शासकीय तथा आशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यो की गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट के माध्यम से जिला संगठक श्योपुर डा ओ पी शर्मा एवं जिला संगठक शिवपुरी  एस एस खंडेलवाल ने माय भारत पोर्टल कि प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि विद्यार्थियों को दिनांक 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना है तथा विकसित भारत क्या है इससे संबंधित एक मिनट का वीडियो अपलोड करना है।    जिला संगठक श्योपुर डा ओ पी शर्मा ने सभी महाविद्यालयों को नोडल अधिकारी बनाने तथा उनके संस्थागत सभी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक  विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी कॉलेज एवं स्कूलो में 18 से 25के युवा विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डा राठौर ने श्योपुर जिले के सभी कॉलेज को रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य पुरा करने पर जोर दिया।

आरबीएसके में 38 प्रकार की बीमारियों के निशुल्क उपचार की सुविधा शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का होता है उपचार

Image
  श्योपुर, 02 मार्च 2025  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार-प्रसार करते हुए इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराया जायें। उन्होने आमजन से अपील की है कि ऐसे बच्चे जो दिल में छेद, मूक बधिर, कान बहना, मोतियाबिंद आदि बीमारियों से पीडित हो अथवा कटे-फटे होठ, तालू, मुडे हुए पैर, पीठ अथवा सिर में फोडा होना आदि से ग्रसित है, उनको उक्त कार्यक्रम के तहत निशुल्क उपचार एवं ऑपरेशन की सुविधा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालो में कराये जाते है। इसके तहत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क उपचार होता है तथा संबंधित अस्पताल द्वारा ऑपरेशन के बाद फॉलोअप भी किया जाता है। बच्चें के परिजनो को एक रूपये की राशि भी नही देना पडती है। संबंधित अस्पताल को शासन की ओर से राशि भेज दी जाती है। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चोें के उपचार के लिए नाम सीएमएचओ कार्यालय स्थित आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर को दर्ज कराये जा सक...

गंभीर बीमारियों का ईलाज होगा मुरैना शिविर में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक लगेगा शिविर

Image
  श्योपुर, 02 मार्च 2025 रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित रहकर पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीज उपचार हेतु शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। शिविर में सम्पूर्ण उपचार निशुल्क रहेगा। इस शिविर में सांई सेवा संस्थान, अपोलो, एर्म्स, जीबी पंत, राजीव गांधी कैंसर हास्पीटल सहित अन्य ख्यातिप्राप्त चिकित्सा संस्थानो के विशेषज्ञों द्वारा हद्य, न्यूरो सर्जरी, कैंसर, हिमटोलॉजी सहित अन्य गंभीर रोगों का उपचार किया जायेगा।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बताया कि श्योपुर जिले में रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक अस्पतालो में शिविर लगाये जा रहे है तथा अभी तक 600 के लगभग रोगियों का चिन्हांकन मुरैना कैम्प के लिए किया गय है। चिन्हित रोगियों को सुविधाजनक तरीके से बस के माध्यम से उपचार के लिए मुरैना भेजा जायेगा।  उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, ब्लॉक मेडिकल आफिसर एवं जनपद के स...

कलेक्टर मंगलवार को विजयपुर में करेंगे जनसुनवाई

Image
श्योपुर, 02 मार्च 2025   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा मंगलवार 4 मार्च को विजयपुर में जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम जनपद कार्यालय विजयपुर के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसमें कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। श्योपुर जिला मुख्यालय से विजयपुर की दूरी को दृष्टिगत रखते हुए तथा आमजन को सुविधा के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को विजयपुर में जनसुनवाई आयोजित की गई है।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को उक्त जनसुनवाई के दौरान विजयपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जारी आदेश के अनुसार श्योपुर जिला मुख्यालय पर भी पूर्ववत प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम रहेगा।