Posts

Showing posts from January, 2025

लोक नृत्य लहंगी के कलाकार दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के साथ ग्रुप फोटो में शामिल हुए

Image
 गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने गए श्योपुर जिले के लोक नृत्य लहंगी के कलाकार दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के साथ ग्रुप फोटो में शामिल हुए

दो आरोपियों पर जिलाबदर की कार्यवाही

Image
श्योपुर, 28 जनवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दो आरोपियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन के प्रतिवेदन पर न्यायालय जिला मजिस्टेªट से 27 जनवरी को पारित आदेश के अनुसार आरोपी राजेश पुत्र तेर सिंह भील निवासी नयागांव डूडीखेडा थाना बरगवा (दर्ज अपराध 05) एवं आरोपी रामजीलाल पुत्र रघुनाथ कीर निवासी माकडौद थाना मानपुर (दर्ज अपराध 08) को श्योपुर जिला एवं उसके निकटवर्ती जिले मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर की सीमाओं से 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया है। 

आपराधिक रिकार्ड वाला आरोपी थाने में हाजरी देने के लिए पाबंद

Image
                                   श्योपुर, 28 जनवरी 2025 जिला मजिस्टेªट किशोर कुमार कन्याल द्वारा मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3(1)(क) एवं धारा 3(1)(ग) के प्रावधानो के अंतर्गत वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियो को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जन साधारण के हित में आपराधिक रिकार्ड वाले आरोपी  को थाने में हाजरी देने के लिए पाबंद किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।  जिसके तहत आपराधिक रिकार्ड वाले आरोपी रामभजन पुत्र तुलसीराम मीणा निवासी दांतरदा थाना मानपुर को आदेश दिनांक से आगामी 06 माह तक सप्ताह में एक बार थाना प्रभारी मानपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। रामभजन मीणा पर विभिन्न धाराओ के तहत 07 अपराध पंजीबद्ध है। 

पेयजल टंकी निर्माण के लिए भूमि आवंटित

Image
श्योपुर, 28 जनवरी 2025 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा पीएचई विभाग को 3 ग्रामो में पेयजल टंकियों के निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। जारी आवंटन आदेश के अनुसार जिन ग्रामो में टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, उनमें ग्राम पांचो, ग्राम श्यारदा एवं ग्राम छावर तहसील वीरपुर शामिल है। इन ग्रामों में मल्टीविलेज स्कीम अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। 

मुक्तिधाम के लिए भूमि दर्ज करने का आदेश पारित

Image
श्योपुर, 28 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 237(1)(ग) के तहत ग्राम पांचो तहसील वीरपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 563/5 रकबा 0.209 हेक्टयर में से 0.052 हेक्टयर भूमि की नोईयत परिवर्तन करते हुए मरघट हेतु दर्ज किये जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है। 

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण स्थानीय कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से हितग्राही लाभान्वित सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण

Image
श्योपुर, 27 जनवरी 2025 संविधान की विरासत संजोकर वंचितो के कल्याण को अग्रसर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन का आयोजन निषादराज भवन में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। गत 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ में प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा नगरपालिका श्योपुर द्वारा सफाई मित्रों को स्वास्थ्य किट प्रदान की गई।    निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री  गिरधारी बैरवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानपुर सुमेर सिंह जादौन, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, ड...

लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व संपन्न बुंदेलखण्डीय बधाई गीत सहित देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतीयां स्थानीय युवा कलाकारो ने बांधा संमा

Image
श्योपुर, 27 जनवरी 2025 लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन बीती रात्रि को निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री ज्ञान सिंह कुशवाह गुना एवं श्री अभय मौर्य की टीमों द्वारा बुंदेलखण्डीय, देशभक्ति गीतो की प्रस्तुती दी गई। साथ ही बुंदेलखण्डीय बधाई नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। स्थानीय युवा कलाकारों में शामिल एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर से संगीत में स्नातकोत्तर प्रख्यात भटनागर एवं एमआईटी पुणे से हिन्दुस्तानी क्लासीकल म्यूजिक में पोस्ट ग्रेजुऐट  इल्तीमाश खान ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुती देकर संमा बांधा। इस अवसर पर तानसेन संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुती प्रदान कर चुके पंडित श्री सुरेश कुमार राय ने भी देशभक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुती दी। इनके साथ कु. नवनीता गागुंली ने तबले पर संगत दी।  कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई तथा स्वराज संस्थान संचालनालय मप्र शासन संस्कृति विभाग की ओर से अपनी प्रस्तुती देने आये लोक कलाकारो सहित स्थान...

संविधान पर केन्द्रीत प्रदर्शनी का आयोजन

Image
श्योपुर, 27 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस की संध्या पर निषादराज भवन में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर द्वारा शासन की योजनाओं और संविधान पर केन्द्रीत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण, पूर्व जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री  गिरधारी बैरवा, श्री मनीष नागौरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।  मप्र की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित फ्लैक्स बोर्ड गैलरी लगाई गई तथा संविधान पर केन्द्रीत प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही तथा बडी संख्या में नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री ने किया कॉन्फ्रेस हॉल का लोकार्पण

Image
श्योपुर, 26 जनवरी 2025 नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला द्वारा आज जिला पंचायत में 15वे वित्त की राशि से नव निर्मित कॉन्फ्रेस हॉल का फीता काटकर एवं शिलापट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। जिला पंचायत के प्रथम तल पर सुसज्जित मीटिंग हॉल का निर्माण 32.37 लाख रूपये की लागत से 15वे वित्त अंतर्गत कराया गया है।    नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला का जिला पंचायत पहुंचने पर अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी एवं उपाध्यक्ष  नीरज जाट द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी प्रभारी मंत्री  शुक्ला का स्वागत किया गया।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री  गिरधारी बैरवा, अनुसूचित जाति ...

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने दी शुभकामनाएँ

Image
  श्योपुर, 25 जनवरी 2025 नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्योपुर जिले सहित सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।  शुक्ला ने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश निरंतर विकास पथ की ओर अग्रसर है, इसमें हमें भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। राष्ट्र के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दें। इसी संकल्प के साथ हम सभी गणतंत्र दिवस पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनायें और अविस्मरणीय बनायें।

बालिकाओं ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, अपनी कल्पना को कैनवास पर दिया आकार सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता में बालिकाओं ने की भागीदारी

Image
श्योपुर, 23 जनवरी 2025 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित सामुहिक चित्रकलां प्रतियोगिता में सैकडो बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे तथा अपनी कल्पना को कैनवास पर आकार दिया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उद्यान में आयोजित हुए इस मेगा आयोजन में 3 वर्गो में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसी के साथ सुलेख, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी उत्सवी वातावरण में संपन्न हुआ।  ‘‘अपनी कल्पना को आकार दें’’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट, कैनवास शीट, मोम कलर, स्कैच कलर, वाटर कलर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। बच्चो के लिए रिफरेशमेंट की व्यवस्था भी विभागीय स्तर पर की गई थी।   बेहद उल्लास एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ जूनियर वर्ग में सृतिका श्रीवास्तव को प्रथम, तनिष्का शर्मा को द्वितीय एवं अवनी सिंहल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में अंतरा सिंह प्रथम, मानसी सरैया द...

100, 200 एवं 400 मीटर दौड में मुस्कान गुर्जर एवं ज्योति पटेलिया बनी विजेता कबड्डी सीनियर वर्ग में केजीबी एवं जूनियर वर्ग में केएसपी की टीमे जीती बालिका दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न आज होंगी चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएं

Image
श्योपुर, 22 जनवरी 2025 राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनांतर्गत बालिकाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ढेगदा खेल परिसर में महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।  ढेगदा खेल परिसर में आयोजित 100 मीटर दौड के सीनियर वर्ग में मुस्कान गुर्जर प्रथम, पूनम प्रजापति द्वितीय एवं चेलसी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में ज्योति पटेलिया ने प्रथम, ललिता पटेलिया ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड स्पर्धा के सीनियर वर्ग में मुस्कान गुर्जर ने प्रथम, उपासना धाकड ने द्वितीय एवं आरती सुमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में ज्योति पटेलिया प्रथम, जमुना पटेलिया द्वितीय एवं ललिता पटेलिया तृतीय स्थान पर रही।  400 मीटर दौड के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मुस्कान गुर्जर, द्वितीय स्थान पर उपासना धाकड एवं तृतीय स्थान पर पूनम प्रजापति तथा जूनियर वर्ग म...

पीएम आवास योजना अंतर्गत सर्वे शुरू, 15 मार्च तक जुडवा सकते है नाम

Image
श्योपुर, 21 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में नाम जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपने नाम सर्वे में जुडवा सकते है। सर्वे की कार्यवाही 15 मार्च 2025 तक चलेगी। सर्वेयर के रूप में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अधिकृत किये गये है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोडने की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में जनपद पंचायतो के सीईओ को निर्देश जारी कर दिये गये है। पंचायतो के लिए नियुक्त सर्वेयर अर्थात पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा आवास प्लस 2.0 एप के माध्यम से नाम जोडे जायेंगे। आवेदनकर्ता द्वारा स्वयं सर्वे कर उक्त एप के माध्यम से अपना नाम जोडा जा सकता है।   आवास प्रभारी जिला पंचायत श्रीमती सारिका पाटीदार ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वे का कार...

संबल योजना के हितग्राहियों को ईपीओ जारी, खाते में आयेगी राशि जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

Image
श्योपुर, 21 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्राम साकुडली निवासी दिव्यांग महिला श्रीमती ललिता बाई को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये।। जनसुनवाई में कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांग ललिता को मिला पेंशन योजना का लाभ सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा दिव्यांग महिला श्रीमती ललिता बाई निवासी साकुडली को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने के निर्देशो के क्रम में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन तत्काल स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत पेंशन योजना के तहत महिला को 600 रूपये की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।  संबल योजना के हितग्राहियों को ईपीओ जारी, खाते में आयेगी राशि सी ईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री बाबू खां निवासी जैदा एवं श्रीमती आशा बाई प्रजापति निवासी मालीपुरा को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्रकरण में ईपी...

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Image
 श्योपुर  दिनांक 20  जनवरी 20 से 21 जनवरी  2025 तक चलने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं के प्रशिक्षण के आज प्रथम दिवस  कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में अतिथि डॉ संजय सिंह चौहान एवं  लल्लन प्रसाद गौड़, गिर्राज किशोर शर्मा के करकमलों से कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके हुआ।कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नेहा सिंह, जिला समन्वयक  के द्वारा किया गया। श्रीमती नेहा सिंह  द्वारा जन अभियान परिषद में संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम तथा परामर्शदाताओं के कार्य के, कोर्स संचालन एवं रूपरेखा विषय पर सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ सीमा चोकसे द्वारा सतत विकास के लक्ष्य एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति  पर विभिन्न प्रकार के उदाहरण देकर  अवधारणा से सभी को परिचित कराया।   समाज कार्य एवं व्यवसायिक समाज कार्य की अवधारणा व भूमिका पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय बडौदा क...

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी से

Image
  श्योपुर, 20 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरे पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी 2025 से किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि  जी के पचोरिया ने बताया कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमित कृषकों को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के कृषक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, संबंधित बैंकों, कृषि विभाग के अधिकारी एवं आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से रबी मौसम वर्ष 2024-25 में बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जायेगा। किसान भाईयों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें।

सिंहस्थ महाकुंभ से उज्जैन बनेगा वैश्विक धार्मिक पर्यटन गंतव्य

Image
  श्योपुर, 19 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ महाकुंभ अद्भुत सामाजिक समागम है, इससे समाज की दिशा तय होती है। पहले लोग कुंभ के मेले में तय हुई दिशा को लेकर जाते थे और समाज में बदलाव के लिए काम करते थे। समय के साथ परंपराओं में बदलाव आया है, किन्तु हमें अपनी जड़ों और मूल्यों के महत्व को समझना होगा। धार्मिक नगरी उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित सिंहस्थ की तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि कुंभ केवल एक मेला ही नहीं, अपितु विश्व को परंपराओं के नवोन्मेष की शिक्षा व संदेश देने वाले शानदार प्रबंधन का एक अद्भुत उदाहरण है। दुनिया को इसे केस स्टडी के तौर पर अपनाना चाहिए। सिंहस्थ-2028 की तैयारियों में जुटी सरकार मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार सिंहस्थ महाकुंभ-2028 की तैयारियों में जुटी है, जिसमें विकास और अधोसंरचना के काम शुरू किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संकल्प लिया है कि सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं को क्षिप्रा नदी के निर्मल जल में ही स्नान कराया जाए और क्षिप्रा नदी में स्वच्छ एवं शुद्ध...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च को

Image
श्योपुर, 19 जनवरी 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में 08 मार्च, 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जावेगा। जो पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते है, वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना संत रविदास स्वरोजगार योजना में करें आवेदन आदिवसी वर्ग के युवाओं को मिलेंगे 1 से 50 लाख तक ऋण

Image
  भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना  आदिवसी वर्ग के युवाओं को मिलेंगे 1 से 50 लाख तक ऋण    टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना   में एक लाख तक मिलेगा ऋण संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण श्योपुर, 19 जनवरी 2025  भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना  ,टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना में करें आवेदन मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम भोपाल द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा हितग्राहियों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजना में आदिवासी वर्ग के युवाओं को 1 से 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध होगा। इस संबंध में आवेदन समस्त पोर्टल पर ऑनलाइन किये जा सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित आदिवासी वित्त विकास निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। आदिवासी वित्त विकास निगम के शाखा प्रबंधक एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एलआर मीणा ने बताया कि उक्त योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए जिले को 11 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है...

दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठजनों के लिए शिविर 27 जनवरी से कैलिपर्स तथा जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे

Image
श्योपुर, 19 जनवरी 2025 भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनो को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में यह शिविर 27 जनवरी को जनपद पंचायत विजयपुर, 28 जनवरी को पंचायत भवन वीरपुर, 29 जनवरी को जनपद पंचायत कराहल, 30 जनवरी को नगरपरिषद भवन बडौदा तथा 31 जनवरी को बायपास रोड श्योपुर स्थित डीडीआरसी भवन श्योपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगे। इन शिविरो के माध्यम से सहायक उपकरण छडी, वैसाखी, वाकर, ट्राईपॉड्स, क्वार्डपॉड्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड सहित, चेयर अथवा स्टूल कमोड सहित, सिलीकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाइंकल कॉलर, लम्बोसेक्रल बेल्ट, वॉकर, रोलेटर, सीट सहित छडी, फुट केयर किट प्रदान किये जायेगे। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिव...

वायुसेना में अग्निवीर के लिए ऑनलाईन पंजीयन 7 जनवरी से

Image
श्योपुर, 19 जनवरी 2025 भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है, भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी, जो 27 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री आशीष कुमार जैन ने बताया कि जिन युवाओ का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के मध्य हुआ है, ऐसे अविवाहित पुरूष एवं महिला वायुसेना में अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता के संबंध में जानकारी विज्ञापन अथवा भारतीय वायुसेना भर्ती की वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है। इसी वेबसाइट पर आवेदन कर अपना पंजीयन भी करा सकते है, ऑनलाइन परीक्षा 22 मार्च 2025 से होगी।

पीएम श्री मोदी द्वारा हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का वर्चुअली वितरण मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित

Image
स्वामित्व योजना से अधिकार अभिलेख मिलें, जिससे बैंक ऋण प्राप्त कर सकते है-प्रभारी मंत्री श्योपुर जिले में 5 हजार 241 हितग्राहियों को मिला आवास का पट्टा सीडब्ल्यूसी परिसर कराहल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम श्योपुर, 18 जनवरी 2025 भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत केंद्र स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली माध्यम से देश के 10 राज्यो एवं दो केन्द्र शासित प्रदेशो के 65 लाख हितग्राहियों को प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उडीसा एवं जम्मु कश्मीर के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद भी किया। कार्यक्रम सीधा प्रसारण सीडब्ल्यूडी परिसर कराहल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडें। स्वामित्व योजना के तहत मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राहियों को इसका लाभ मिला है। श्योपुर जिले में 5 हजार 241 हितग्राही इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मध्...

आवास पंजीयन के लिए आधार से समग्र आईडी की ई-केवायसी करायें पीएम आवास योजना का सर्वे शीघ्र शुरू होगा

Image
श्योपुर, 17 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में नाम जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे शीघ्र ही शुरू होने वाला है। इस संबंध में ऐसे हितग्राही जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत आगामी वर्षो में आवास का लाभ मिलना है, अथवा जिनके नाम पूर्व से सूची में नही है और नये नाम आवास प्लस की सूची में जोडे जाने है अर्थात आवास के लिए सर्वे में अपना नाम जुडवाना चाहते है, वे सभी आधार से समग्र आईडी की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा की स्थिति में आवास पोर्टल पर पंजीयन नही हो पायेगा।  सीईओ जनपद श्योपुर  एसएस भटनागर ने बताया कि आवास प्लस का सर्वे एक-दो दिन में शुरू होने वाला है। ग्राम पंचायतो में सर्वेयर द्वारा सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जायेगे। इसके चलते पात्र ग्रामीणजन जो आवास के लिए अपना नाम सर्वे में जुडवाना चाहते है तथा आवास प्राप्त करना चाहते है, वे आधार की समग्र आईडी से ई-केवायसी आवश्यक रूप से करा लें। आधार से ई-केवायसी हितग्राही को स्वयं करानी होगी। सर्वेयर के रूप में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक नामांकित किये गये है। 

प्रभारी मंत्री ने किया सहरिया आदिवासी परिवार के घर पर भोजन

Image
श्योपुर, 16 जनवरी 2025 मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने पनवाडा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत पीएम जनमन योजना के तहत आवास सहित अन्य स्कीम में लाभान्वित सहरिया आदिवासी परिवार के घर पर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर गृह स्वामी  गोरेलाल आदिवासी द्वारा प्रभारी मंत्री  शुक्ला का आदिवास परम्परा अनुरूप स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक मुकेश मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष  शंशाक भूषण, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, कराहल भाजपा मंडल अध्यक्ष  हरनाथ देवरिया, पनवाडा सरपंच  रामअवतार आदिवासी ने भी भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर  महेश भारद्वाज,  हरिओम भूषण, मीडिया प्रभारी भाजपा  नरेश धाकड, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल, उप संचालक ...

पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में आनन्द उत्सव का आयोजन आज से

Image
  श्योपुर, 13 जनवरी 2025 मध्यप्रदेश आंनद विभाग द्वारा आज 14 जनवरी से आनंद उत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे इसके अंतर्गत खेलकूद, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम आयोजित होगे। ग्राम पंचायत स्तर पर तीन-तीन पंचायतो के क्लस्टर बनाकर तथा नगर निकाय क्षेत्र में 3 स्थानों पर यह कार्यक्रम 14 से 28 जनवरी के बीच आयोजित होगे। राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर  प्रदीप मुदगल ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के क्रम में श्योपुर जिले में भी 109 क्लस्टरो पर आनन्द उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी।आनंद उत्सव, नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जायेगें। यह आयोजन तीन चरणों में होगे, प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों में, द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर एवं तृतीय चरण (वैकल्पिक) में जिला स्तर पर आयोजित किये जाय...

स्वरोजगार के लिए आदिवासी हितग्राहियों को चैक वितरण

Image
श्योपुर, 13 जनवरी 2025 भारत स्काऊट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर द्वारा जिले के वार्षिक कार्यक्रमानुसार शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट श्री एमएल गर्ग के मार्गदर्शन में श्योपुर एवं कराहल विकासखंड के लिए द्वित्तीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन 8 जनवरी से 12 जनवरी तक जिला संघ कार्यालय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में किया गया।  इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  एमएल गर्ग द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर के अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार कार्य क्रम में समस्त स्काऊट एवं गाइड ने सहभागिता की एवं बैंड वादन भी किया। इस दौरान पांच दिवसीय शिविर टेस्टिंग कैंप में की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे पायनियरिंग, बिना बर्तनों के खाना बनाना, गैजेट्स बनाना, सिगनलिंग, अनुमान लगाना आदि की जांच जिला मुख्यालय से नियुक्त संचालक मंडल द्वारा की गयी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर के प्राचार्य श्री सीताराम आदिवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुक्त श्री डीके सक्सेना द्वारा की गयी। श्री डीके सक्सेना द्वारा ...

वार्ड 17 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित विभिन्न योजनाओं में 13 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Image
  श्योपुर, 13 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 17 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राधेरमण यादव द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती नाथीबाई तथा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।    नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी  आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 13 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सभी आवेदनो का सकारात्मक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 01 को जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। 04 लोगों के नामांतरण शिविर के दौरान किये गये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 03, लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 02 को लाभ दिया गया।   राज्य नोडल अधिकारी द्वारा निक्षय शिविर का अवलोकन  भारत सरकार द्वारा देश के 347 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान गत 7 दिसम्बर 2024 स...

चक बरीदा में आंगनबाडी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश पनवाडा में एमपीसी के लिए भूमि आवंटन के निर्देश भी दिये कलेक्टर ने किया पनवाडा एवं परतवाडा का भ्रमण

Image
  श्योपुर, 13 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पनवाडा एवं परतवाडा का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने ग्राम पनवाडा में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीणों की मांग पर पनवाडा के मजरे चक बरीदा में नवीन आंगनबाडी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश डीपीओ ओपी पाण्डेय को दिये। इसी प्रकार पीएम जनमन योजना के तहत ग्राम पनवाडा में 60 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत मल्टीपरपज सेंटर के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव को दिये।   कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर सहरिया महिला लद्यु वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी से जुडी महिलाओं से चर्चा की गई, एनआरएलएम अंतर्गत संचालित इस प्रोड्यूसर कंपनी से लगभग 6 हजार 112 महिलाएं समूह के रूप में जुडी हुई है। कंपनी की 48 सेंटर है, जहां जडी बुटी संग्रहण का कार्य किया जाता है। महिलाओं...

कलेक्टर ने किया आवासीय विद्यालय का अवलोकन

Image
  श्योपुर, 13 जनवरी 2025 महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग अतंर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये।  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद  राकेश शर्मा, बीईओ एसपी भार्गव, बीआरसी  अजय रावत तथा विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा महामहिम राज्यपाल के कराहल आगमन के दौरान एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम के संबंध में संपूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त मीणा को दिये।

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपैड स्थल का किया अवलोकन

Image
  श्योपुर, 13 जनवरी 2025 महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होने हेलीपेड स्थल से एकलव्य आवासीय विद्यालय तक के मार्ग का अवलोकन भी किया।  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी ईई विष्णु भगवान अग्रवाल, सीमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार सहित पीएचई, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।