Posts

Showing posts from January, 2025

कलेक्टर द्वारा बडौदा क्षेत्र का भ्रमण सीएम राईज, महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन बडौदा में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नालो का निरीक्षण पार्वती एक्वेडेक्ट का निरीक्षण भी किया

Image
  श्योपुर, 10 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज बडौदा क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में भूमि का अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बडौदा में प्रस्तावित सीएम राईज विद्यालय निर्माण के लिए भूमि का अवलोकन किया गया। यहां लगभग 8 बीघा भूमि की उपलब्धता है, इस संबंध में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा पीआईयू को डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में बडौदा में महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए मूंडला में भूमि का अवलोकन किया गया, यहां पर दो से ढाई हेक्टयर के लगभग भूमि की उपलब्धता है।  उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों से रूबरू हुए कलेक्टर   90  प्रतिशत अंक लाने वालों को पुरस्कृत करेंगे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भ्रमण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौदा के विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उनके अध्ययन और अध्यापन की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। कृषि संकाय की 12वी क्लास के विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि क्षेत्र में...

श्योपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

Image
  श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा वर्ष 2025 के लिए श्योपुर जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है, जारी आदेश के अनुसार रंगपंचमी के अवसर पर  19 मार्च 2025 एवं दीपावली की भाईदूज पर 23 अक्टूबर 2025 को संपूर्ण श्योपुर जिले के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जबकि मेला छिमछिमा हनुमान जी मंदिर विजयपुर के अवसर पर 26 अगस्त 2025 को तहसील क्षेत्र विजयपुर एवं वीरपुर के लिए तथा डोल ग्यारस के अवसर पर 03 सितंबर 2025 को तहसील क्षेत्र श्योपुर, बडौदा एवं कराहल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। 

एग्रीस्टेक अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने अभियान जारी किसानों को मिलेगा महत्वपूर्ण योजनाओं का आसानी से लाभ

Image
      श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है, वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंच सकें, जिससे संसाधनो के समुचित उपयोग से कृषि क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव हो सकें, इसके लिए डिजिटल पब्लिक इफ्रांस्टेक्चर फॉर एग्रीकल्चर (एग्रीस्टेक) के माध्यम से किसानों के लिए सुलभ ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीय एवं विशिष्ट लक्षित सलाह और बाजारो तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करने एवं कृषि केन्द्रीत लाभदायी योजनाओं का क्रियान्वयन आसानी से किया जा सकेंगा। एग्रीस्टेक अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने कृषक विवरण को डिजिटल इफ्रांस्टेक्चर में संकलित कर जो भू-अभिलेख डाटा के आधार पर तैयार होगा, इस कार्य में ग्राम के कृषको की जानकारी को एक स्थान पर अंकित किया जायेगा, जिसे बकैट के नाम से जाना जायेगा। इस प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना एवं प्रदेश द्वारा प्रदत्त डाटा के आधार पर बकैट ऑनल...

जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित गौसेवा की भावना रखने वाली समितियों का संचालन के लिए चयन करें-कलेक्टर

Image
श्योपुर, 09 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।  कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार कन्याल ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि गौशालाओं के संचालन के लिए ऐसी समितियों का चयन किया जायें, जो गौसेवा की भावना के साथ गौशालाओं का संचालन करें। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान कर गौशालाओं का संचालन सौपा जायें। गौशालाओं को आदर्श रूप में चलाने वाली समितियों एवं समूहों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायें। उन्होने पशुपालन विभाग के चिकित्सको को निर्देश दिये कि गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण करें तथा इस दौरान संचालन व्यवस्था का जायजा भी लें।  उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि जिले में 16 शासकीय तथा 7 अशासकीय गौशालाएं क्रियाशील है, वर्तमान में शासकीय गौशालाओ में 1241 तथा अशासकीय गौशालाओ में 2872 गौवंश है।  बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव डॉ दौहरे द्वारा अध्यक्ष एवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष...

सावित्री बाई फुले का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान- सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह सावित्री बाई फुले की 194वी जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री

Image
  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मप्र शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने महानायिका सावित्री बाई फुले के 194वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई फुले का योगदान अमूल्य है, जिसे हम भूला नही सकते।  आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित रामसभा बाबा प्रागंण जनपद कार्यालय के पास कुशवाह समाज के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि महानायिका सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। महात्मा ज्योतिराव को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उनको महिलाओं और दलित जातियों का शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। ज्योतिराव, जो बाद में ज्योतिबा के नाम से जाने गए सावित्रीबाई के संरक्षक, गुरु और समर्थक थे। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया, जिसका उद्देश...

एफएलएन मेला बुनियादी साक्षरता को बढावा देने का सशक्त माध्यम-डाइट प्राचार्य सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी का प्रशिक्षण आयोजित

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एफएलएन मेलो के संबंध में आयोजित सीएसी, बीएसी एवं बीआरसी के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार ने कहा कि एफएलएन मेले बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल को बढावा देने का सशक्त माध्यम है। डाइट श्योपुर में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप मुदगल, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से  जितेंद्र अहिरवार, सुश्री मेघा सिंह एवं  हरिराम पाल, निपुण प्रोफेशनल सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।    प्रशिक्षण के दौरान एफएलएन मेलो के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई तथा बच्चों की बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल में सुधार के लिए रणनीतियां तैयार करने के संबंध में सुझाव संकलित किये गये। साथ ही अभिभावको और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षको द्वारा बच्चों के प्रदर्शन एवं और आंकलन करने के तरीको के बारे में बताया गया।   एफएलएन मेलो का आयोजन 8 से 10 जनवरी के मध्य जन शिक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा, इसके उपरांत सभी प्राथमिक विद्यालयो में 11 जन...

जल शोधन संयंत्र के लिए 7 हेक्टयर से अधिक भूमि आवंटित

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्किम अंतर्गत जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्राम श्यारदा तहसील वीरपुर में 7.420 हेक्टयर भूमि आवंटित की गई है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम श्यारदा में भूमि सर्वे क्रमांक 552/1 में रकबा 1.990 हेक्टयर सर्वे क्रमांक 552/4 में रकबा 1.810 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 552/6 में रकबा 1.810 हेक्टयर तथा सर्वे क्रमांक 552/5 में रकबा 1.810 हेक्टयर कुल 7.420 हेक्टयर भूमि का आवंटन जल शोधन संयंत्र निर्माण के लिए किया गया है। कार्यपालन यंत्री पीएचई  शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्योपुर-चंबल मल्टीविलेज स्कीम अंतर्गत ग्राम श्यारदा में बनने वाले जल शोधन संयंत्र के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना में श्योपुर जिले के 389 ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। उक्त योजना में चंबल नदी से पेयजल की आपूर्ति की जाना है, इसी क्रम में श्यारदा में जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, इससे विजयपुर विकासखण्ड के 167, कराहल के 113 तथा श्योपुर विकासखण्ड के 109 गांवो की नलजल योजनाओ में पेयजल की आपूर्ति की जा...

असुरक्षित कुए एवं खुले बोरवैल पर कार्यवाही करने के निर्देश वाहन चालको के लिए परिवहन विभाग लगायेगा नेत्र परीक्षण शिविर कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को निर्देश दिये कि असुरक्षित कुओ एवं खुले बोरवैल के संबंध में संबंधितो पर शासन निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा असुरक्षित कुओ और खुले बोरवैलो को पाटने अथवा सुरक्षित रूप से ढकने का कार्य किया जायें। इसके साथ ही पीएचई विभाग को निर्देश दिये गये कि शासकीय बोरवैल का सर्वे कराये जाये तथा खुले बोरवैल होने पर संबंधित निर्माण एजेंसियों पर कार्यवाही की जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कराहल एवं विजयपुर के एसडीएम सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल रहें।   कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विष्णु भगवान अग्रवाल को निर्देश दिये कि श्योपुर-विजयपुर-गोरस एवं श्यामपुर स्थित रेस्टहाउस के नवीनीकरण के लिए स्टीमेंट बनाये जाये तथा इन रेस्टहाउस का रिनोवेशन कराया जायें। पीएम जनमन योजना की समीक...

आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि 31 जनवरी तक

Image
  श्योपुर, 07 जनवरी 2025 राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है। वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाना है।  जिला कोषालय अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया ने बताया कि समस्त शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत कर्मचारी स्वयं सेवा प्रोफ़ाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित कर सकते है। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन, अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रूप से लिंक कराया जाये।  जिले के समस्त डीडीओ समग्र आईडी की प्रविष्टि के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित करे एवं उपरोक्त कार्य 31 जनवरी 2025 के पूर्व पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त कार्य समय स...

बडौदा में टीबी उन्नमूलन पर कार्यशाला आयोजित

Image
श्योपुर, 07 जनवरी 2025 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी रोग को खत्म करने की दिशा में अभियान के तहत बैनर, पोस्टर के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने के लिए मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान का उददेश्य मार्च 2025 तक भारत में टीबी उन्मूलन करना है। टीबी भारत में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है, अभियान के तहत सामुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है कि टीबी के संभावित लक्षण जैसे बलगम वाली खांसी, बलगम में खून आना, बुखार एवं सीने में दर्द, शरीर के किसी हस्से में गांठ होना, पुरानी बीमारी, थकान होना, रात में पसीना आना और वजन में गिरावट आना आदि लक्षण होने पर तुरंत जॉच करावें टीबी को छिपाना नही है हराना है क्यों कि टीबी का खतरा कभी बताकर नहीं आता है, आदि के पोस्टर एवं पेंपलेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।          सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि अभियान के ...

दिव्यांगजनो एवं वरिष्ठजनों के लिए शिविर 27 जनवरी से कैलिपर्स तथा जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे

Image
श्योपुर, 07 जनवरी 2025 भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनो को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे।  कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में यह शिविर 27 जनवरी को जनपद पंचायत विजयपुर, 28 जनवरी को पंचायत भवन वीरपुर, 29 जनवरी को जनपद पंचायत कराहल, 30 जनवरी को नगरपरिषद भवन बडौदा तथा 31 जनवरी को बायपास रोड श्योपुर स्थित डीडीआरसी भवन श्योपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगे। इन शिविरो के माध्यम से सहायक उपकरण छडी, वैसाखी, वाकर, ट्राईपॉड्स, क्वार्डपॉड्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड सहित, चेयर अथवा स्टूल कमोड सहित, सिलीकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाइंकल कॉलर, लम्बोसेक्रल बेल्ट, वॉकर, रोलेटर, सीट सहित छडी, फुट केयर किट प्रदान किये जायेगे।  कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों क...

पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश

Image
श्योपुर, 06 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभागों मंे लंबित पेंशन प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण किया जाये। जन्मतिथि संशोधन से संबंधित मामले डायरेक्टर ऑफ ट्रेजरी को ऑनलाइन भेजे जायें। बैठक में डीएफओ कूनो  आर थिरूकुरल, डीएफओ सामान्य  करण सिंह, ंजिला पेंशन अधिकारी अजय कुमार पाण्डोरिया, सहायक पेेंशन अधिकारी गिर्राज कुमार शर्मा सहित जिन विभागों में पेंशन प्रकरण लंबित हैं उनके अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि तकनीकी कारणों से लंबित पेंशन प्रकरण के मामले पेंशन विभाग के सहयोग से वरिष्ठ कार्यालयों से निराकृत कराये जायें तथा सामान्य प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग के 3, कूनो के 2 डीएफओ सामान्य के 7 तहसील विजयपुर के 3 सीईओ कराहल के 4 तहसील श्योपुर के 2 कृषि विभाग के 2 तथा पीएचई का 1 पेंशन प्रकरण लंबित है। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी।

विजन डॉक्यूमेंट के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित पर्यटन, कृषि, उद्योग एवं आवागमन के क्षेत्र में आगे बढेंगे-प्रभारी मंत्री वर्ष-2047 तक जिले की जीडीपी को 10 गुना करने का लक्ष्य-कलेक्टर

Image
  श्योपुर, 06 जनवरी 2025 नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वागीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश /2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय विजन डॉक्यूमेंट जन संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली रूप से संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले में पर्यटन, कृषि, उद्योग एवं आवागमन के क्षेत्र में फोकस किया जायेगा तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करते हुए आगे बढेंगे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के संकल्प अनुसार भारत को 2047 तक विकसित देश के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में विकसित मप्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए सभी से सुझाव आमंत्रित किये जा ...

गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा पहुंचे कलेेक्टर

Image
श्योपुर, 06 जनवरी 2025 सिक्ख धर्म के 10वें गुरू श्री गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल श्योपुर स्थित श्री गुरू नानक देवजी गुरूद्वारा पहुंचे तथा गुरुग्रंथ साहिब को मत्था टेका। सिख धर्म के 10वंे धर्मगुरु गुरु श्री गुरूगोविंद सिंह जी का 358वां जन्मोत्सव गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर 1666 को बिहार के पटना साहिब में हुआ था। उन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी।  सोमवार को गुरुद्वारा परिसर में प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भी गुरूद्वारा पहुंचे तथा श्रद्धालू श्रोता के रूप में गुरूवाणी में शामिल हुये। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल का गुरूद्वारा पहुंचने पर सिख समाज के धर्मगुरू  सोहन सिंह जी सहित अन्य सेवादारो द्वारा पीला अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल सहित अधिकारियों द्वारा सिख परम्परा के अनुरूप गुरूद्वारे में गुरूग्रंथ साहिब पर माथा टेक कर दर्शन लाभ लिया। 

शीतलहर के चलते साढे दस बजे से संचालित होंगे स्कूल

Image
  श्योपुर, 06 जनवरी 2025 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठवी तक की कक्षाओं का संचालन समय परिवर्तित करते हुए प्रातः साढे दस बजे से कक्षायें संचालन करने के संबंध में समय निर्धारित किया गया है।  जिला शिक्षा अधिकारी  एम एल गर्ग ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय एवं अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठवी तक की कक्षाओं का संचालन परिवर्तित समय प्रातः साढे दस बजे से किया जायेगा। परीक्षा का संचालन समय पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही रहेगा।   

मतदाता सूचियों के प्रकाशन को लेकर राजनैतिक दलो की बैठक आज

Image
  श्योपुर, 05 जनवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिला अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधियो की बैठक आज 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढवाल ने बताया कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का कार्य संपादित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है। 

अमरूद एवं शहद प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन कलेक्टर ने दिये अमरूद जूस प्रोसेसिंग यूनिट के सुचारू संचालन के निर्देश

Image
  श्योपुर, 05 जनवरी 2025 कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा जिला मुख्यालय पर एनआरएलएम के माध्यम से स्थापित अमरूद एवं शहद प्रसंस्करण इकाईयों का अवलोकन किया गया तथा अमरूद जूस यूनिट को पुनः नये सिरे से शुरू करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री गिरधारी बैरवा, एनआरएलएम के डीपीएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने इस अवसर पर शहद प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया तथा शहद को प्रसंस्करण किये जाने की प्रक्रिया देखी गई। उन्होंने एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वसहायता समूहो के माध्यम से संचालित इस शहद इकाई में तैयार एवं पैकिंग किये गये शहद की मार्केटिंग स्थानीय बाजार सहित अन्य शहरो में भी की जायें। इस अवसर पर डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि शहद के सीजन के समय शहद का प्रसंस्करण किया जाता है तथा तैयार शहद को समूहो के माध्यम से विभिन्न मेलो एवं अन्य स्थानों पर विक्रय की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अमरूद जूस सहित बील, आम आदि के जूस के लिए स्थापित प्रोसेसिंग यूनिट वर्तमान में बंद है...

विजन डॉक्यूमेंट के लिए जन संवाद कार्यक्रम आज

Image
श्योपुर, 05 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में विजन डाक्यूमेंट के लिए जन संवाद कार्यक्रम आज 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वागीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिको की आंकाक्षाओ, विचारों और प्राथमिकताओं को जिला स्तर पर विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जायेगा। जन संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक, नगरीय एवं ग्रामीण निकायो के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि शामिल रहेंगे। 

देश के 80 प्रतिशत से अधिक घड़ियालों का घर है चंबल नदी “घड़ियाल राज्य है मध्यप्रदेश”

Image
  श्योपुर, 04 जनवरी 2025 वन्य जीवन से समृद्ध मध्यप्रदेश बाघ प्रदेश, चीता प्रदेश, तेंदुआ प्रदेश के साथ अब घड़ियाल प्रदेश भी है। यहाँ गिद्धों का आदर्श रहवास है। देश में घड़ियालों की संख्या 3044 है और उसमें से मध्यप्रदेश में 2456 है। इस प्रकार देश में 80 प्रतिशत से अधिक घड़ियालों का घर है मध्यप्रदेश। यहाँ पर डॉल्फिन का भी रहवास है। मध्यप्रदेश में अथक प्रयासों से घड़ियालों के संरक्षण का कार्य किया गया। उनके प्राकृतिक रहवास को सुरक्षित बनाया गया और अवैध शिकार पर रोक लगायी गयी। साथ ही अवैज्ञानिक मछली पकड़ने के तौर-तरीकों को बंद किया गया। 435 किलोमीटर क्षेत्र को किया चंबल घड़ियाल अभयारण्य घोषित चंबल नदी के 435 किलोमीटर क्षेत्र को चंबल घड़ियाल अभयारण्य घोषित किया गया है। चंबल नदी मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बहती है। नदी में घड़ियालों की वृद्धि की वजह देवरी ईको सेंटर है। इस सेंटर में घड़ियाल के अण्डे लाये जाते हैं और उनसे बच्चे निकलने के बाद उनका पालन किया जाता है। बच्चों की आयु 3 साल होने पर उन्हें नदी में छोड़ दिया जाता है। प्रतिवर्ष 200 घड़ियाल को “ग्रो-एण्ड-रिलीज” कार्यक्रम के ...

वर्तमान में प्रदेश की कुल रिकार्ड विद्युत उत्पादन क्षमता के साथ आगे बढ़ता मध्यप्रदेश प्रदेश में विद्युत उपलब्ध क्षमता 23788 मेगावॉट हुई

Image
श्योपुर, 04 जनवरी 2025 प्रदेश हर बिजली उपभोक्ता को सतत एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश पर्याप्त बिजली उपलब्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकार्ड विद्युत उपलब्ध क्षमता 23 हजार 788 मेगावॉट है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में विभाग लगातार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहा है। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि दिसम्बर-2023 से नवंबर-2024 तक कुल 10136 करोड़ यूनिट बिजली दी गई, जो कि विगत वर्ष इस अवधि में प्रदाय की गई बिजली से 1.67 प्रतिशत अधिक है। गत 20 दिसम्बर को इतिहास में आज तक की सर्वाधिक 18913 मेगावॉट बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा ड्रोन की सहायता से लाइनों की पेट्रोलिंग तथा अति उच्च दाव उप केन्द्रों का रिमोट ऑपरेशन किया जा रहा है।   प्रदेश के घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को विगत वर्षों की तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये लागू टैरिफ दरों में राहत देने के लिये बिजली कंपनियों को अनुमानित 24...

वार्ड 11 में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित विभिन्न योजनाओं में 18 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Image
श्योपुर, 02 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 11 स्थित अम्बेडकर पार्क में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया।  नगरपालिका श्योपुर के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 18 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सभी आवेदनो का सकारात्मक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 03 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार 02 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 02 लोगों के नामांतरण शिविर के दौरान किये गये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अतंर्गत 05 सहित अन्य योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किये गये।  

विजन-2047 के परिपेक्ष्य में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्धजनो ने रखे विचार

Image
श्योपुर, 02 जनवरी 2025 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत को विकसित देश की श्रेणी में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, विकसित भारत की परिकल्पना के तहत विजन-2047 का संकल्प लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इसी क्रम में विकसित मध्यप्रदेश विजन-2047 का संकल्प लिया गया है, इस संकल्प को साकार करने के लिए तथा मध्यप्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्र के प्रबुद्धजनो, गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिये जा रहे है।  नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्योपुर नगर में समग्र विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने हेतु जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि सीप नदी के संरक्षण, घाटो के सौन्दर्यीकरण, सुगम यातायात व्यवस्था, चौराहो का उन्नयनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, ट्राफिक सिगनल आदि की दिशा में कार्य किये जाने की जरूरत है। उपाध्यक्ष संजय महाना ने इस अवसर पर श्योपुर की नदियों सीप, कदवाल, भादडी एवं अमराल को संरक्षित करने तथा रिवर फ्रंट बनाने का सुझाव दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष अतुल ...

कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ वंदेमातरम उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

Image
श्योपुर, 02 जनवरी 2025 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदेमातरम का गायन कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में किया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशो के क्रम में वंदेमातरम गायन अवसर पर तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी परफोरमेन्स के आधार पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी  पीएस राजपूत को दिसंबर माह में सीएम हेल्पलाइन निराकरण के लिए बेहतर कार्य करने तथा सीएमओ  राधेरमण यादव को सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रशस्ती पत्र दिये गये। सीएमओ  यादव का प्रमाण पत्र परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने प्राप्त किया। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्र नगदी की कार्यकर्ता श्रीमती संतोष बैरवा को शिशु सुपोषण के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। उनके द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग से गांव में कोई भी बच्चा सेम अथवा मेम श्रेणी में नही है। आंगनबाडी केन्द्र में शून्य से 6 माह तक के 07, 6...

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बच्चो के साथ खेला क्रिकेट, बेट और बॉल खरीदने के लिए पैसे भी दिये

Image
श्योपुर, 02 जनवरी 2025 औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि के अवलोकन के लिए पहुंचे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा ग्राम बगवाज के शीतला का सहराना में क्रिकेट खेल रहे आदिवासी बच्चो के साथ क्रिकेट खेली और उन्हें नया बेट एवं बॉल खरीदने के लिए पैसे भी दिये।   कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जब शीतला का सहराना पहुंचे तो बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, इसे देखकर वे भी बच्चो के साथ क्रिकेट खेलने लग गये और बच्चों द्वारा की गई बॉलिंग पर बेटिंग करते हुए बच्चों को खेलने के लिए गुर भी सिखाये। इस दौरान उन्होने रामकेश की बॉलिंग पर चौके-छक्के लगाये। महिला-पुरूषो को कंबल का वितरण  कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान वहां उपस्थित महिला एवं पुरूषो को कंबल का वितरण भी किया गया। उन्होने महिलाओं से चर्चा करते हुए पोषण आहार अनुदान योजना के तहत मिल रही 1500 रूपये की राशि के संबंध में भी जानकारी ली गई। महिलाओ ने बताया कि उन्हे नियमित रूप से हर माह राशि प्राप्त हो रही है।  इस अवसर पर एसडीएम  मनोज गढवाल, सहायक संचालक एमएसएमई  शुभम अग्निहोत्री, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र  नवल किशोर ज...