श्योपुर, 19 जनवरी 2025 भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग तथा वरिष्ठजनो को जीवन सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में यह शिविर 27 जनवरी को जनपद पंचायत विजयपुर, 28 जनवरी को पंचायत भवन वीरपुर, 29 जनवरी को जनपद पंचायत कराहल, 30 जनवरी को नगरपरिषद भवन बडौदा तथा 31 जनवरी को बायपास रोड श्योपुर स्थित डीडीआरसी भवन श्योपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगे। इन शिविरो के माध्यम से सहायक उपकरण छडी, वैसाखी, वाकर, ट्राईपॉड्स, क्वार्डपॉड्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड सहित, चेयर अथवा स्टूल कमोड सहित, सिलीकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाइंकल कॉलर, लम्बोसेक्रल बेल्ट, वॉकर, रोलेटर, सीट सहित छडी, फुट केयर किट प्रदान किये जायेगे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिव...