ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये, स्नेक बाइट के लिए जागरूकता अभियान चलायें कलेक्टर ने किया प्रेमसर क्षेत्र का भ्रमण सीडीपीओ एवं पंचायत सचिव को नोटिस, समूह को हटाने के निर्देश

श्योपुर, 27 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमसर के अवलोकन के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेन्द सिंह को निर्देश दिये कि अस्पताल में समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायें। इसके साथ ही स्नेक बाइट के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायें, ताकि लोग सर्पदंश के मामलो में जानतेर और झाडफूंक से बच सकें और घटना घटित होने पर तत्काल मेडिकल सहायता के लिए लेकर पहुंचंे, जिससे सर्पदंश से पीडित को उचित उपचार मिल सकें। आंगनबाडी केन्द्र पर भ्रमण के दौरान अव्यवस्थाएं पाये जाने पर सीडीपीओ को तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर बंद पाये जाने पर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भ्रमण के दौरान ओपीडी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया, इस दौरान पाया गया कि भ्रमण के समय तक 22 रोगियों की ओपीडी हो गई थी। संस्थागत डिलेवरी के संबंध में डॉ धर्मेन्द सिंह ने जानकारी दी कि हर माह 15 डिलेवरी का औसत रहता है। इसके साथ ही बताया कि क्षेत्र के सभी उप स्व...