Posts

Showing posts from February, 2025

ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये, स्नेक बाइट के लिए जागरूकता अभियान चलायें कलेक्टर ने किया प्रेमसर क्षेत्र का भ्रमण सीडीपीओ एवं पंचायत सचिव को नोटिस, समूह को हटाने के निर्देश

Image
श्योपुर, 27 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमसर के अवलोकन के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेन्द सिंह को निर्देश दिये कि अस्पताल में समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायें। इसके साथ ही स्नेक बाइट के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायें, ताकि लोग सर्पदंश के मामलो में जानतेर और झाडफूंक से बच सकें और घटना घटित होने पर तत्काल मेडिकल सहायता के लिए लेकर पहुंचंे, जिससे सर्पदंश से पीडित को उचित उपचार मिल सकें। आंगनबाडी केन्द्र पर भ्रमण के दौरान अव्यवस्थाएं पाये जाने पर सीडीपीओ को तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर बंद पाये जाने पर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भ्रमण के दौरान ओपीडी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया, इस दौरान पाया गया कि भ्रमण के समय तक 22 रोगियों की ओपीडी हो गई थी। संस्थागत डिलेवरी के संबंध में डॉ धर्मेन्द सिंह ने जानकारी दी कि हर माह 15 डिलेवरी का औसत रहता है। इसके साथ ही बताया कि क्षेत्र के सभी उप स्व...

7 हजार 249 ने दी 10वी की परीक्षा

Image
श्योपुर, 27 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले में 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 10वी बोर्ड का पहला पेपर हिन्दी विषय के रूप में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल गर्ग ने बताया कि जिले में 35 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 7 हजार 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 230 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।  जिला शिक्षा अधिकारी  एमएल गर्ग, सहायक संचालक  यश जैन एवं परीक्षा प्रभारी महावीर गुप्ता द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती प्रेमलता पाल द्वारा विजयपुर स्थित परीक्षा केन्द्र कन्या विद्यालय एवं मॉडल स्कूल विजयपुर का निरीक्षण किया गया। 

कलेक्टर की पहल पर एनआरसी में बढी बच्चों की संख्या फरवरी में पोषण स्वास्थ्य का लाभ लेकर 66 बच्चें हुए डिस्चार्ज

Image
 श्योपुर, 26 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा की पहल और प्रयासों से एनआरसी में न केवल बच्चों की संख्या बढी है, बल्कि फरवरी माह में 66 बच्चें पोषण स्वास्थ्य का लाभ लेकर डिस्चार्ज भी हो गये है। शासन की मंशा के अनुरूप पोषण पुर्नवास केन्द्रों का पूरा लाभ बच्चों को मिलें और इसका पूर्ण उपयोग हो, इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा गत 30 जनवरी को जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी का भ्रमण कर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि कम वजन एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर श्रेणी के बच्चों को एनआरसी लाया जायें।  उक्त निर्देशो के बाद महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों में वजन अभियान चलाकर बच्चों को चिन्हित करने का कार्य किया गया तथा स्वास्थ्य की जरूरत अनुसार बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया, जिसके सुखद परिणाम सामने आयें है। फरवरी माह में जहां तीनो एनआरसी श्योपुर, कराहल, विजयपुर में 94 बच्चों को लाकर पोषण पुर्नवास केन्द्र के पैरामीटर्स अनुरूप उनका पोषण प्रबंधन करते हुए समुचित ...

विशाल रोजगार मेला 27 फरवरी को श्योपुर कॉलेज में

Image
श्योपुर, 26 फरवरी 2025 स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल एवं डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में एनआरएलएम जिला पंचायत श्योपुर, जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जा रहा है।  महाविद्यालय में आयोजित मेले में कई प्रख्यात कंपनियां विभिन्न प्रकार के अनेकों रोजगारों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। डीएमसीएफ एस पुणे, श्रीवाल मानवुकी अनएकेडमी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एवं एमआरएफ, गेल इंस्टीट्रयुट ऑफ स्किल गुना, एलआईसी श्योपुर, ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी, चैकमेट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड गुजरात आदि कंपनियों द्वारा दसवीं उत्तीर्ण से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु के जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों का पंजीयन एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जावेगा। रोजगार मेले के लिए श्योपुर के इच्छुक युवक...

पेयजल टंकी, विधुत सब स्टेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटित

Image
श्योपुर, 25 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा विभिन्न विकास निर्माण कार्यो के लिए विभागों को भूमि का आवंटन किया गया है। जारी आवंटन आदेश के अनुसार पीएचई विभाग को 9 ग्रामों में पेयजल टंकियों के निर्माण, एमपीईबी को 4 ग्रामों में विधुत सब स्टेशन के निर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग को 3 स्थानों ग्रामों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार तीन ग्रामों में टूरिज्म विभाग को पर्यटन गतिविधियों के लिए भूमि आवंटित की गई है।   जिन ग्रामो में टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, उनमें ग्राम चैनपुर, रनावद, बाढ, राहरौन बाढ, बिचपुरी, भैसाई, सिलपुरी, पनवाडा एवं दांतरदा खुर्द शामिल है। इन ग्रामों में चंबल मल्टीविलेज स्कीम तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार ग्राम बगदरी, पच्चीपुरा, आमल्दा एवं जाटखेडा में 33/11 केव्ही विधुत उपकेन्द्रो के निर्माण के लिए एमपीईबी को भूमि आवंटित की गई है। ग्राम बरोली, ननावद एवं मयापुर में उप स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु भूमि आव...

प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त का अंतरण केवीके में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Image
श्योपुर, 25 फरवरी 2025 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातो में 19वी किस्त की राशि अंतरित की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा भागलपुर (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से देश के 9.8 करोड लाभार्थी किसानों के बैंक खातो में 19वी किस्त के रूप में 22 हजार करोड रूपये की राशि हस्तातंरित की गई।  कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में उक्त कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा और सुना गया ।   इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 92 हजार 465 किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। बडौदा तहसील अंतर्गत 15 हजार 660, वीरपुर तहसील अंतर्गत 12 हजार 189, कराहल तहसील अंतर्गत 11 हजार 341, श्योपुर तहसील अंतर्गत 31 हजार 653 एवं विजयपुर तहसील अंतर्गत 21 हजार 622 किसानों को राशि प्राप्त हुई।  इस अवसर पर ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा प्रधा...

हेल्थ चेकअप कैंप और मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित

Image
श्योपुर, 24 फरवरी 2025 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में आज उच्च शिक्षा विभाग एवं नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ चैकअप कैम्प तथा मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  मनोज सर्राफ, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी सदस्य  दिनेश दुबोलिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डी राठौर आदि उपस्थित रहें।   उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तारतम्य में छात्र छात्राओं के लिए आयोजित हेल्थ कैंप में मुख्य अतिथि सर्राफ ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ जीवन को अपनाने की सलाह दी वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस डी राठौर ने बच्चों को समय रहते समय-समय पर स्वास्थ की जांच कराते रहने से भविष्य में कैसे बीमारियों से बचा जा सकता है के बारे में अवगत कराया गया।   मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ माखन शाक्य, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. सी. पी. शर्मा द्वारा एनीमिया, बीपी, मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. माखन शाक्य (साइ...

किसानों के दल को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

Image
श्योपुर, 24 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से किसानो के दल को हरी झंडी दिखाकर कृषि विश्वविद्यालय ग्वलियर में आयोजित किसान मेले में सहभागिता के लिए रवाना किया गया। फार्मटेक एशिया द्वारा अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन राजमाता विजयाराजे कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में किया जा रहा है। जिले के उन्नतशील महिला एवं पुरूष किसानों को उक्त मेले में भागीदारी के लिए श्योपुर से रवाना किया गया। ग्वालियर में आयोजित उक्त मेले के माध्यम से किसानो के दल को प्राकृतिक एवं जैविक खेती और कृषि आधारित उद्योगो का अवलोकन कराया जायेगा तथा खेती में नवीन एवं उन्नत तकनीकी के इस्तेमाल की जानकारी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह, डॉ लाखन सिंह, डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा वीरपुर के लिए रवाना एसडीएम एवं एसडीओपी ने दिखाई हरी झंडी

Image
श्योपुर, 23 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से पिछले 15 दिनों से विजयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज विजयपुर के मेडिकल विंग के सदस्य, रथ के माध्यम से जन-जन को नशा मुक्त जीवन का संदेश दे रहे है। आज रविवार को तहसील चौराहा विजयपुर से 200 मीटर की चल यात्रा की रैली निकालने के पश्चात एसडीएम विजयपुर  अभिषेक मिश्रा व एसडीओपी विजयपुर राघवेंद्र सिंह तोमर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वीरपुर के लिए रवाना किया गया।  नशा मुक्त भारत यात्रा अभियान  की प्रभारी बीके शशि बहन ने बताया कि नशा मुक्ति यात्रा द्वितीय चरण में 23 फरवरी से 7 मार्च तक वीरपुर क्षेत्र में आयोजित होगी। यह यात्रा वीरपुर मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन-जन को नशा मुक्ति का संदेश प्रदान करेगी। इस दौरान नशा मुक्ति जागरूकता रथ पर प्रदर्शित प्...

स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, इसे अपनी आदत बनायें-डीएम पंडित दीनदयाल एकीकृत बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित

Image
श्योपुर, 23 फरवरी 2025 स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा, अर्थात् अपने व्यवहार में अपनाना होगा, जिससे हम अपने आसपास के परिक्षेत्र और शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। यह बात कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेेट  अर्पित वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत बस स्टैंड परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कही। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसोदिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय महाना,  सुजीत गर्ग सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा एडिशनल एसपी  सतेंद्र तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वाय एस तोमर, एवं  विजय शाक्य, सीएमओ  राधेरमण यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी नगरीय निकाय के अमले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सफाई अभियान के दौरान नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील की कि सफाई मित्रों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है। हमारा कर्...

1 लाख 30 हजार लोगों की डायबिटीज, बीपी जांचने का लक्ष्य निरोगी काया अभियान 31 मार्च तक

Image
   श्योपुर, 23 फरवरी 2025 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशन में श्योपुर जिले में 31 मार्च तक निरोगी काया अभियान चलाया जाकर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 1 लाख 30 हजार लोगों की डायबिटीज, हाइपरटेंशन सहित नॉन एल्कोहल फैटी लिवर डिसीज की जांच की जायेगी। यह अभियान 20 फरवरी से शुरू हो गा है। इसके अंतर्गत जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर अभियान के तहत स्क्रीनिंग कैंप लगाये जा रहे है। सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार ने बताया ज़िले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर निरोगी काया अभियान 20 फ़रवरी से मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ द्वारा तथा जिला चिकित्सालय सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे तथा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक चिकित्सा अधिकारियांे द्वारा स्क्रीनिंग कैंप के माध्यम से तीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों की जांच की जायेगी। लगभग 1 लाख 30 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी से जारी अभियान के...

स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और बुनियादी ढांचे के विकास को गति दें-डीएम धरती आबा एवं पीएम जनमन की बैठक आयोजित

Image
श्योपुर, 21 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत जनजातीय ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जायेगा। इसके अंतर्गत शामिल सभी 18 विभाग स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना अनुसार कार्य करें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित धरती आबा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान एवं पीएम जनमन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत सभी लक्ष्य प्राप्त किये जायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 24 मल्टीपरपज सेंटर स्वीकृत हैं। आवश्यकता अनुसार अन्य ग्रामों के लिए भी इसके प्रस्ताव भेजे जायें। इसी प्रकार आंगनबाडी भवनों के प्रस्ताव धरती आबा में शामिल किये जा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि होस्टल बनाने के प्रस्ताव भी भेजे जायें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में निवासरत परिवारों के लिए शत प्रतिशत...

अविवादित नामांतरण के प्रकरण समय सीमा में निराकृत किये जायें-डीएम मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण करें, फार्मर रजिस्ट्री में गति बढायें कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

Image
  श्योपुर, 21 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी अविवादित नामांतरण के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें। नियमित रूप से राजस्व न्यायालयों में बैठकर राजस्व मामलों की सुनवाई करें तथा प्रकरणों का निराकरण का सुनिश्चिित करें। इसके साथ ही उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में गति बढाने तथा मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने अविवादित नामांतरण की राजस्व न्यायालयो वार समीक्षा करते हुए कहा कि 13 न्यायालयो में से प्रेमसर वृत्त की प्रगति सबसे अधिक 93.73 प्रतिशत है, जबकि गसवानी की प्रगति सबसे कम 79.44 प्रतिशत है। अविवादित बंटवारे में भी गसवानी का प्रतिशत 61.11 है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी न्यायालय 80 प्रतिशत से अधिक निराकरण सुनिश्चित करें तथा अविवादित नामांतरण के मामलो में 100 प्रतिशत निराकरण समय सीमा में किया जायें। उन्होने कहा कि सभी प्रकार राजस्व मामलों के निराकरण में प्रेमसर उपतहसील का कार्...

समग्र आईडी से सत्यापन में आ रही समस्याओं को दूर करने शिविर 24 को

Image
   श्योपुर, 20 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई प्रोफाइल का समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से लिंक किये जाने व ईएसएस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कौषालय कार्यालय श्योपुर तथा तहसील कार्यालय विजयपुर में 24 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया है।   वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  अजय पाण्डोरिया ने बताया कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिन्हें समग्र लिंक करने में कठिनाई हो रही हो, वह उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। इस संबंध में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को भी पत्र जारी किया गया है कि उनके अधीनस्थ ऐसे कर्मचारी जिन्हें समग्र लिंक में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उन्हें उक्त शिविर में भेजकर जिला कोषालय की टीम के माध्यम से समस्या का निराकरण करा सकते है। 

मेडिकल कॉलेज रोड जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य कलेक्टर ने दिये पुल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश

Image
  श्योपुर, 20 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने पीडब्लयूडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज के लिए बनाये जा रहे एप्रोच रोड का कार्य जून माह तक पूर्ण कर लिया जायें। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त मार्ग पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाये तथा शीघ्रता से कार्य को पूर्ण कराया जाये। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीडब्ल्यूडी, ब्रिज कॉर्पोरेशन, नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाय, आरईएस, डब्ल्यूआरडी विभागों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित उक्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज एप्रोच रोड पर पोल शिफ्टिंग के लिए विधुत वितरण कंपनी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी समन्वय कर प्रक्रिया सुनिश्चित करें। इसके लिए एमपीईबी द्वारा पीडब्ल्यूडी को पोल शिफ्टिंग के लिए स्टीमेट बनाकर प्रदान किया जायें। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि रोड का कार्य माह जून तक पूर्ण कर...

ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें-डीएम जलस्तर बढाने के लिए रिचार्ज शाफ्ट बनाये जायें, 450 सिंगल फेस मोटर का प्रस्ताव भेजा कलेक्टर ने की विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यो की समीक्षा

Image
श्योपुर, 20 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्कतानुसार ग्रामों में पेयजल के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें तथा कार्य योजना के अनुसार डिमांड शासन को भेजी जायें। नलजल योजनाओं के संचालित कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीएचई सहित अन्य निर्माण विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रो में ग्रीष्मकाल के दौरान जलस्तर नीचे चला जाता है, वहां के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाये तथा पर्याप्त मात्रा में सिंगल फेस मोटर एवं राईजिंग पाइप की डिमांड भेजी जायें। उन्होने कहा कि भू-जलस्तर बढाने के लिए रिचार्ज शाफ्ट बनाने का कार्य मनरेगा से किया जायें।  कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल ने बताया कि गर्मियों में पेयजल व्यवस्था के तहत 6 हजार मीटर राईजिंग पाइप तथा 450 सिंगल फेस मोटर की डिमांड भेजी गई है। वर्तमान में 2196 सिंगल फेस मोटर क्षेत्र में चालू है। पीएचई द्वारा 315 ग्रामों में जल ...

गढला में पेयजल की व्यवस्था के लिए संपवैल निर्माण के साथ पुनरीक्षित डीपीआर शासन को भेजी गई है-कार्यपालन यंत्री पीएचई

Image
श्योपुर, 14 फरवरी 2025 श्योपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड कराहल के ग्राम गढला में स्थापित नलजल योजना की रेट्रोफिटिंग कार्य योजना लागत राशि रू. 28.68 लाख को वर्ष 2020-21 में स्वीकृत किया गया था, जिसका क्रियान्वयन मैसर्स के.सी.सी. देवकॉन इंदौर द्वारा अनुबंध निष्पादित कर वर्ष 2021-22 तक पूर्ण कराया गया था। उक्त जानकारी देते हुए पीएचई के कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल ने बताया कि ग्राम गढला के नलजल योजना का मूल स्वरूप स्पॉट सोर्स आधारित था. इसकी रेट्रोफिटिंग योजना अतर्गत पूर्व से स्थापित नलकूप से सीधे पंपिग के माध्यम से पाइप लाइन बिछाकर घरेलू नल कनेक्शन का कार्य कराया जाना था, अनुबंध के अनुसार ग्राम की योजनांतर्गत 3100 मी. पाइप लाइन और 140 घरेलू नल कनेक्शन का कार्य ग्राम के बंजारा बस्ती एवं पटेलिया बस्ती में किया गया था, किंतु योजना के अंतर्गत स्थापित नलकूप की जल आवक क्षमता कम होने के कारण पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो सकी। विभाग द्वारा योजना क्रियान्ययन के उपरांत ग्राम के अलग-अलग स्थानों पर सर्वे उपरांत नवीन नलकूप खनन कराये गये, किंतु आवश्...

जमानत नियम है, निरूद्ध अपवाद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Image
श्योपुर, 14 फरवरी 2025   म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार शर्मा के आदेश के पालन में व  लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज जिला जेल, श्योपुर में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में  लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्योपुर द्वारा उपस्थित बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एसएमडब्ल्यूपी (सीआरएल) नंबर 04ध्2021 में पारित आदेश दिनांक 29.11.2022 एवं 31.01.2023 के अंतर्गत जमानत संबंधी नियम के बारे में बताते हुये उन्हें इस बात से अवगत कराया कि जिन बंदियों की जमानत नहीं हुई है वह बंदी लीगल एड डिफेंस कांउसिल्स के माध्यम से जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है। क्योंकि न्याय का यह सिद्धांत है कि अपवादित स्थितियों के अतिरिक्त बंदियों को जमानत की सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए। शिविर के दौरान लीगल एड डिफेंस कांउसिल्स में नियुक...

बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज लाईसेंस निलंबित

Image
  श्योपुर, 14 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं सर्टिफाईड बीज उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता करने हेतु दिये गये निर्देशो के क्रम कृषि विभाग द्वारा बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।  उपसंचालक कृषि  जीके पचौरिया ने बताया कि जिले में बीज गुण नियंत्रण अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा बीज का व्यापार करने वाले निजी विक्रेता फर्माे से सरसों, गेहॅू बीज के सेम्पल लिये जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। विश्लेषण रिपोर्ट में नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में संबंधित फर्मो के बीज लायसेंस निलंबित की कार्यवाही की गई है तथा किसी भी प्रकार के बीजों का क्रय, विक्रय एवं भण्डारण पर रोक लगाई गई है। उन्होने बताया कि मैसर्स- उमंग कृषि सेवा केन्द्र श्योपुर से सरसों बीज, मैसर्स-मंगलदास बीज भण्डार सोईकलां से गेहॅू बीज, मैसर्स-बालाजी बीज भण्डार वीरपुर से सरसों बीज, मैसर्स-चमन बीज भण्डार विजयपुर से गेहॅू बीज, मैसर्स-कम्ब...

126 रोगियों की स्क्रीनिंग, 17 रोगी रैफरल के लिए चिन्हित मानपुर और रघुनाथपुर में स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित

Image
  श्योपुर, 14 फरवरी 2025 कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुरैना में 26 मार्च से 2 अपै्रल तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी से पीडित रोगियों के रोगियों के चिन्हांकन के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाये जा रहे है। इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गये। उक्त दोनो शिविर में 126 रोगियों की स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया तथा गंभीर बीमारियों से पीडित 17 रोगी मुरैना कैम्प के लिए चिन्हित किये गये। सीएमएचओ डॉ डीएस सिकरवार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में आयोजित स्क्रीनिंग कंेप में 25 मरीजों ने पंजीयन कराकर जांच कराई, जिसमें से 05 मरीज रेफरल हेतु चिन्हित किए गए है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर में 101 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 12 मरीज चिन्हित किये गये।    परीक्षण के दौरान कुल रोगियों में से मेडीसिन के 30, दृष्टिरोग का 01, एनसीडी 15 एवं अन्य के 80 मरीज पाये गये।  विजयपुर और मकडाव...

कलेक्टर-एसपी ने किया विजयपुर क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा, आंगनबाडी, स्कूल, छात्रावास का अवलोकन

Image
श्योपुर, 14 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आज विजयपुर विकासखण्ड के अगरा क्षेत्र में ग्रामों का भ्रमण कर पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवास के लाभार्थियों से चर्चा की गई तथा आंगनबाडी, स्कूल, छात्रावास आदि का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन भी मौजूद रहें।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने ग्राम खैरा में पीएम जनमन योजना के तहत लाभार्थी हक्के आदिवासी एवं उनके परिजनो से चर्चा की गई। इस दौरान हितग्राही  हक्के आदिवासी ने बताया कि योजना के तहत दो लाख रूपये की राशि एवं 90 दिन की मजदूरी की राशि मनरेगा के तहत प्राप्त हुई है, जिससे आवास का निर्माण कराया गया है। उक्त ग्राम में पीएम जनमन के तहत 45 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें 05 आवास पूर्ण हो गये है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा ग्राम पैरा में आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ब्रम्हा जाटव ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पर 40 बच्चे दर्ज है, जिनका नियमित रूप ...

कलेक्टर-एसपी द्वारा अगरा में हेलीपैड स्थल का अवलोकन

Image
  श्योपुर, 14 फरवरी 2025 महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 फरवरी को प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम अगरा में हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने हेलीपैड स्थल के निरीक्षण के दौरान चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि व्यवस्थाएं हेलीपेड स्थल पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन द्वारा एसडीओपी  राघवेन्द्र सिंह तोमर को हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चॉक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम  अभिषेक मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी  ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद  आफिसर सिंह गुर्जर, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा, आरआई पुलिस अखिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार  नरेन्द्र जैन, पीडब्ल्यूडी ईई...

नशा कोई भी हो, मनुष्य जीवन के लिए अभिशाप है- पूर्व वनमंत्री रावत

Image
  श्योपुर, 09 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयपुर के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में गत दिनों से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज तीसरे दिन तहसील चौराहा सुनवई रोड से नशामुक्ति अभियान जागरूकता रैली को पूर्व वन मंत्री  रामनिवास रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हो, हमारे जीवन को खराब करता है कई प्रकार की बीमारियां होती है परिवार टूटते हैं धन व तन की बर्बादी होती है, इसलिए हमें नशे से बचना चाहिए। पूर्व मंत्री  रावत ने जिला प्रशासन एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयपुर के सहयोग से आयोजित इस अभियान की सराहना की तथा अभियान में शामिल लोगों को भी धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस तरह का संगठित प्रयास का परिणाम भी सकारात्मक आएगा।  नशामुक्ति अभियान के तहत ग्राम लक्ष्मणपुरा एवं भैसाई में जागरूकता रैली का आयोजन कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की म...

पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अभियान अंतर्गत शिविर 11 को

Image
  श्योपुर, 09 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 11 फरवरी को जिला पशु चिकित्सालय परिसर श्योपुर में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि उक्त शिविर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओ में चयनित हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदाय किये जायेंगे। इसके साथ ही गौ मैत्री को गौ किट वितरण किया जायेगा। शिविर के दौरान संगोष्ठि तथा युवा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर पशुओ के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में औषधी वितरण, निशुल्क एंटी रेबिज वैक्सीन, कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। डॉ दौहरे ने पशुपालको से उक्त शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है

जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज विजयपुर और दुर्गापुरी में भी लगेंगे शिविर

Image
श्योपुर, 09 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय श्योपुर में 10 फरवरी को रोगियों के चिन्हांकन के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापुरी में भी हेल्थ कैम्प लगेंगे। उल्लेखनीय है कि मुरैना में आगामी 26 मार्च से 2 अपै्रल तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत मुरैना में आयोजित शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित रहकर पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे। इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीज उपचार हेतु शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। इसी तारतम्य में श्योपुर जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प आयोजित कर गंभीर बीमारियों से पीडित रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। चिन्हित रोगियों को बेहतर उपचार के लिए मुरैना में आयोजित शिविर में भेजा जायेगा।

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश ट्रैफिक नियम के उल्लघंन पर होगी कड़ी कार्यवाही

Image
 श्योपुर, 09 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सडक सुरक्षा के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया है। शहर के मुख्य मार्ग जहाँ यातायात अवरूद्ध होता है, वहाँ पर नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। मार्ग पर स्थापित दुकानदारों से दुकान के सामने लगी हुई लोहे की रैलिंग और लकड़ी के तख्ते हटाकर यातायात को सुगम बनाने की अपील भी की है।  कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सभी शहरवासी यातायात नियमों का पालन करें। स्वयं को अप्रिय घटनाओं से सुरक्षित करने हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ऐसे लोग जो नियमों का उल्लघंन कर रहे हों या अपंजीकृत और असुरक्षित वाहनों का संचालन कर रहे हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायें।  उल्लेखनीय है कि मुख्य बाजार में नगर पालिका सीएमओ राधे रमण यादव द्वारा व्यापारियों को यातायात में बाधक सामग्री को अपनी दुकान में रखने की समझाइश निरंत...

कलेक्टर के निर्देश के बाद एनआरसी में बच्चों की संख्या बढी

Image
श्योपुर, 08 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद पोषण पुनर्वास केंद्रों में कमजोर बच्चों को भर्ती किये जाने का क्रम जारी है। महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पांडेय ने जानकारी दी है कि ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर के माध्यम से गांव गांव बस्तियों में अभियान चलाकर कमजोर बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जा रहा है। एनआरसी में इन बच्चों को डाइट प्लान अनुसार पोषणयुक्त भोजन एव मिनरल्स दिए जाकर उपचार किया जा रहा है। आज एनआरसी में बच्चों की संख्या 51 के लगभग है जिले में तीन एनआरसी है जिनमे 60 बेड है। उल्लेखनीय है कि जिलाधीश अर्पित वर्मा ने गत दिनों श्योपुर एनआरसी का अवलोकन करने के उपरांत उपलब्ध बेड अनुसार बच्चों को रखे जाने तथा उन्हें सुपोषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये थे।

ध्वनि विस्तारक यंत्रो के नियम विरूद्ध उपयोग पर कडी कार्यवाही के निर्देश

Image
श्योपुर, 08 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने तेज आवाज में बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर पर सख्त कार्यवाही के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे डीजे संचालक जो नियमों का उल्लघंन करते हैं या समय सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चों की परीक्षाएं नजदीक हैं, ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि तेज आवाज के कारण उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त तेज आवाज में बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर को लेकर शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी। इसी के चलते कलेक्टर  अर्पित वर्मा द्वारा ऐसे मामलों पर कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए गये है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के दिशा निर्देशों ध्वनि प्रदुषण विनियमन और नियंत्रण नियम 2000 तथा मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानो के अनुपालन में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शासन द्वा...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 मार्च को

Image
  श्योपुर, 08 फरवरी 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में 08 मार्च, 2025 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जावेगा। जो पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते है, वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।

प्रधानमंत्री मोदी विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा प्रदेश के सभी हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों में कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

Image
श्योपुर, 08 फरवरी 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर वर्ष से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को प्रातरू 11 बजे से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संचार माध्यमों पर किया जायेगा। कार्यक्रम का दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनल, पीएमओ वेबसाइट mygov.in, यूट्यूब, एमओई, फेसबुक लाइव, स्वयंप्रभा चैनल एमओई, दीक्षा चैनल एमओई से भी प्रसारण होगा। कार्यकम का प्रसारण अन्य निजी चैनल भी करेगें। कार्यक्रम को ऑनलाइन देखे जाने के लिये यूट्यूब लिंक <https:@@www-youtube-com@watch\v¾G5UhdwmEEls%20>भी जारी की गई है। कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा अभिभावक उक्त लिंक के माध्यम से सहभागिता कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य व...

अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण तिथि बढ़ाई गयी

Image
श्योपुर, 08 फरवरी 2025 प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गयी है। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 7 फरवरी, 2025 और विलंब शुल्क के साथ 14 फरवरी निर्धारित की गयी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी किये हैं। पूर्व में यह आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी और विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक जमा किये जा सकते थे। आदेश में कहा गया है कि अब निर्धारित की गयी तिथि के बाद समय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी।

स्कूटी खरीदने के लिए सभी जिलों को राशि भेजी गई है- मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि भी जल्द ही मिलेगी

Image
श्योपुर, 06 फरवरी 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रावीण्य सूची के बच्चों को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है। अब बच्चे अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं। इसके लिए सभी जिलों को राशि पहुंचा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है, जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की जाएगी। विद्यार्थियों को जो अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के बल पर उपलब्धि अर्जित कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करना राज्य शासन का दायित्व है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जो विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में आ रहे हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में 72 मैधावी विद्यार्थियों को स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त होगा। 

स्कूल बसो व ऑटो रिक्शा की चैकिंग

Image
श्योपुर, 06 फरवरी 2025 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह एवं चैक पोस्ट प्रभारी  राजेश तोमर द्वारा आज श्योपुर जिले में स्कूल बसो व ऑटो रिक्शा की चैकिंग की गई। इस दौरान एसआर कॉन्वेट स्कूल की बस बगैर परमिट एवं फिटनेस बीमा के तथा विश्वकर्मा हायर सैकेण्डरी स्कूल दांतरदा की बस बगैर परमिट संचालित पाई गई। इसी प्रकार तीन ऑटो रिक्शा भी क्षमता से अधिक सवारी ले जाते पाये गये। उक्त सभी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 56 हजार 688 रूपये की राजस्व वसूली की गई, चैकिंग के दौरान वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाये गये।

वाटर टेस्टिंग पर प्रशिक्षण आयोजित

Image
श्योपुर, 06 फरवरी 2025 नगरपालिका श्योपुर द्वारा वाटर टेस्टिंग पर स्वसहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शहरी क्षेत्र में संचालित स्वसहायता समूहों द्वारा अमृत-2.0 योजना अंतर्गत घर-घर जाकर पानी की शुद्धता की जांच की जाना है। इसी क्रम में स्वसहायता समूहों से जुडी 50 महिलाओं को पानी की शुद्धता जांचने के संबंध में अमृत 2.0 योजना की सोशल एक्सपर्ट श्रीमती भावना सक्सैना एवं पीएचई विभाग के प्रशिक्षक  घनश्याम वर्मा एवं श्रीमती नेहा गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि यदि पानी का पीएच मान 6.5 से 7.5 है तो पानी पीने योग्य है। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा 250 से अधिक नही होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ  राधेरमण यादव, उपयंत्री  पवन गर्ग, एनयूएलएम के सामुदायिक संगठक  नीरज निगम,  इस्तयाक कुरैशी आदि उपस्थित थे।