निक्षय मित्र बने कलेक्टर, 5 क्षय रोगियों की ली जिम्मेदारी 78 रोगियों को उपलब्ध कराई जायेगी पोष्टिक खाद्यान किट समय सीमा की बैठक आयोजित
श्योपुर, 31 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान 5 क्षय रोगियों को पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एसडीएम मनोज गढवाल द्वारा भी 5-5 क्षय रोगियों के लिए किट प्रदाय करने हेतु सहयोग किये जाने का दायित्व लिया गया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अपील पर क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य अधिकारी भी निक्षय मित्र बनें तथा कुल 78 क्षय रोगियों को किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत श्योपुर जिले को टीबी मुक्त करने के लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाये जा रहे है। इसके तहत स्वयंसेवी रूप में निक्षय मित्र बनने की योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट हेतु सहयोग राशि प्रदान कर सकता है, एक माह की किट के लिए 700 रूपये की राशि प्रदाय ...