Posts

Showing posts from December, 2024

निक्षय मित्र बने कलेक्टर, 5 क्षय रोगियों की ली जिम्मेदारी 78 रोगियों को उपलब्ध कराई जायेगी पोष्टिक खाद्यान किट समय सीमा की बैठक आयोजित

Image
श्योपुर, 31 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान 5 क्षय रोगियों को पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एसडीएम  मनोज गढवाल द्वारा भी 5-5 क्षय रोगियों के लिए किट प्रदाय करने हेतु सहयोग किये जाने का दायित्व लिया गया।  कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की अपील पर क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य अधिकारी भी निक्षय मित्र बनें तथा कुल 78 क्षय रोगियों को किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत श्योपुर जिले को टीबी मुक्त करने के लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाये जा रहे है। इसके तहत स्वयंसेवी रूप में निक्षय मित्र बनने की योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक खाद्यान किट हेतु सहयोग राशि प्रदान कर सकता है, एक माह की किट के लिए 700 रूपये की राशि प्रदाय ...

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-कलेक्टर 24 जनवरी को होगी फुल ड्रेस रिर्हसल

Image
श्योपुर, 31 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 24 जनवरी को फुल डेªस फाइनल रिर्हसल आयोजित होगी।  कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में प्रातः 09 बजे से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये, जिन अधिकारियों को आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां सौपी गई है, वे अपने दायित्वो को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले ध्वजारोहण की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जायें। शासकीय कार्यालयो में साफ-सफाई सुनिश्चित की जायें तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे सभी स्टॉफ के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। इसके साथ ही पूर्व से ही सभी कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक रोशनी की जायें। ...

नलकूपो को असुरक्षित छोडा तो होगी कार्यवाही कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

Image
श्योपुर, 31 दिसंबर 2024 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नलकूपो को खुला तथा असुरक्षित छोडे जाने पर संबंधित व्यक्तियों अथवा एजेंसियो पर कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति अथवा एजेंसी नलकूप को खुला और असुरक्षित छोडती है तो प्रथम उल्लंघन पर 10 हजार रूपये तथा पुर्नरावृत्ति किये जाने पर 25 हजार रूपये मय समस्त व्यय राशि अर्थदण्ड लगाया जायेगा। इसके लिए ईई पीएचई नोडल अधिकारी के रूप में नियत है।   कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा शासन आदेश के क्रम में निर्देश दिये गये है कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के खुले बोरवैल, कुए एवं बावडी जो कि जनहानि का कारण बन सकती है, ऐसी संरचनाओ को विधिवत हटाकर अथवा पाटने की कार्यवाही एसडीएम द्वारा पूर्ण कराई जायेगी। यह कार्य ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायो द्वारा किया जायेगा। इस पर होने वाले व्यय की वसूली संबंधित भूमि स्वामी से होगी अन्यथा की स्थिति में आपराधिक कार्यवाही की जायेगी। नलकूल खनन करने वाले शासकीय तथा निजी मशीनो का पंजीयन मप्र राज्य इलेक्ट्रोनिक विकास निगम के पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। नलकूप खनन एजेंसी बिना केसिंग...

गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जायें तो क्या करें, क्या न करें चीतो की सुरक्षा के संबंध में एडवाईजरी जारी

Image
श्योपुर, 29 दिसंबर 2024 कूनो वन्यप्राणी मंडल के डीएफओआर थिरूकुरल ने चीतो के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाओ के संबंध में एडवाईजरी जारी की है कि गांव के आसपास चीता दिखाई दे या आ जायें तो क्या करें और क्या न करें। इस संबंध में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें तथा अपने गांव में संबंधित चीता मित्र से संपर्क करें। चीता दिखाई देने पर संयम बनाये रखे, चीता इंसानो के लिए खतरा नही है। ग्रामवासियों को चीते से दूरी बनाये रखने के लिए समझाये तथा अपने छोटे बच्चों एवं मवेशियों को घर के अंदर ही रखें। ऐसी स्थिति में चीते को सुरक्षित रास्ता दें, वह स्वयं ही गांव से दूर चला जायेगा। यदि चीता मवेशी पर हमला करने का प्रयास करता है तो तेज आवाज कर उसे दूर भगाने का प्रयास करें। यदि चीता किसी मवेशी को मार देता है तो मुआवजे का प्रावधान है। मुआवजा प्राप्त करने के लिए नजदीकी वन अधिकारी से तत्काल संपर्क किया जा सकता है।  क्या न करें के संबंध में कहा गया है कि अकेले जंगल में न जायें, चीतो को डराने या लाठी डंडे से मारने का प्रयास न करें। रात में खेतो में अनावश्यक अकेले न रूकें, न सोये, अनावश्...

भू-अर्जन के प्रकरण लंबित न रहें-कलेक्टर आधार अपडेशन में निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर एफआईआर करायें राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

Image
श्योपुर, 28 दिसंबर 2024 कलेक्टरकिशोर कुमार कन्याल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने स्तर पर भू-अर्जन के कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। भू-अर्जन के प्रकरणो में त्वरित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आधार अपडेशन तथा नवीनीकरण के मामलो में आधार ऑपरेटर द्वारा यदि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिये जाने की शिकायत मिलती है तो जांच के उपरांत एफआईआर कराई जायें।  कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जायें। उन्होने कहा कि किसानों को स्वयं एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए जानकारी प्रदान की जायें तथा प्रोत्साहित किया जायें। श्योपुर जिले के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य 8 करोड निर्धारित किया गया है, इसे मार्च तक पूर्ण किया जायें। अभी तक 1 करोड 18 लाख 52 हजार 623 रूपये की वसूली हुई है। वसूली बढाने के लिए डायर्वसन शुल्क जमा कराने हेतु कैम्प लगाये जायें। ग्रामीण क्षेत्रो में भू संबंधी विवादों के निराकरण तथा नामांतरण, बंटाकन, सीमांकन के मामलो के निराकरण के लिए मोबाइल कोर...

समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Image
श्योपुर, 28 दिसंबर 2024 जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत आज से हुई। आवासीय प्रशिक्षण अंतर्गत आज प्रथम दिवस विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती सुधा तोमर एवं चंबल संभाग के संभागीय समन्वयक  धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह सहित जन अभियान परिषद के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षण में भाग ले रही 14 नवांकुर संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे। संभागीय समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा जन अभियान परिषद में संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम तथा नवांकुर संस्थाओं के कार्य के विषय पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्रीमती सुधा तोमर द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं सामुदायिक सहभागिता की अवधारणा पर भारत माता की महान सपूतों एवं महापुरुषों के व्यक्तित्व के अनुकरणीय उदाहरण देकर व्यक्तित्व विकास की अवधारणा से सभी को परिचित कराया। उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के विशेष सत्र हेतु जिला अस्पताल की मनो चिकित्सक डॉक्टर गायत्री मित्तल द्वारा प्रत...

श्योपुर के छात्र का अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष टीम में चयन

Image
श्योपुर, 28 दिसंबर 2024 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के छात्र कुणाल बंसल का जीवाजी विश्वविद्यालय की अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष टीम में चयन हुआ है। कुणाल आगामी 29 दिसंबर से कैप्टेन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में आयोजित होने वाली अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम में करेगें। इससे पूर्व कुणाल हाल ही में नवंबर माह में ग्वालियर चंबल संभाग का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करके लौटे थे।  ज्ञात रहे कि कुणाल बंसल श्योपुर के पहले खिलाड़ी हैं जोकि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी हैं। कुणाल महाविद्यालय में खेल अधिकारी डॉ मनु प्रताप सिंह भदौरिया से प्रतिदिन खेल की बारीकियों को सीखते हैं। कुणाल के कोच डॉ मनु प्रताप सिंह ने बताया कि श्योपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और श्योपुर महाविद्यालय के खिलाड़ी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में उच्च ...

श्योपुर जिले में 2 हजार 75 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ कराहल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, कलेक्टर ने किया सभास्थल का अवलोकन

Image
 स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण 27 को  श्योपुर, 25 दिसंबर 2024   स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण 27 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से समारोहपूर्वक किया जायेगा। श्योपुर जिले में दो हजार 75 हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीडब्ल्यूसी परिसर कराहल में होगा। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कराहल स्थित सभास्थल का अवलोकन किया गया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। ।  भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को किया जाना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात की जायेगी, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जन प्रतिनिधि...

हल्दी मसाला यूनिट का अवलोकन, वनोपज की मार्केटिंग बढाई जायें-कलेक्टर कलेक्टर ने किया सीएलएफ द्वारा संचालित इकाई का निरीक्षण

Image
श्योपुर, 25 दिसंबर 2024   कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल भ्रमण के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत शाक्ति सीएलएफ द्वारा संचालित हल्दी मसाला प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया गया तथा सीएलएफ से जुडी महिलाओं से चर्चा कर जानकारी ली गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम कराहल  बीएस श्रीवास्तव, श्योपुर एसडीएम  मनोज गढवाल, सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा, तहसीलदार  नवीन भारद्वाज, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल सहित एनआरएलएम का स्थानीय अमला मौजूद था।   कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा हल्दी मसाला यूनिट के अवलोकन के दौरान शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष श्रीमती चमेली बाई आदिवासी से चर्चा कर हल्दी यूनिट संचालन के बारे में जानकारी ली गई। श्रीमती चमेली बाई ने बताया कि एनआरएलएम के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से यूनिट स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से हल्दी की पिसाई कर उसे पैकिंग करने के बाद बाजार में विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही मक्का, ज्वार, बाजरा और मल्टीग्रेन आटे का विक्रय भी कर रहे है।  इस दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वार...

प्रमुख सचिव द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन

Image
श्योपुर जिले में 2 हजार 75 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ श्योपुर, 24 दिसंबर 2024   राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक कुमार पोरवाल द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण सम्बन्धी जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को किया जाना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जायेगा। स्वामित्व योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्ध कराए गये है। प्रदेश में लग...

आवश्यक दस्तावेज एवं अनुमति प्रस्तुत किये जाने हेतु नोटिस जारी

Image
  श्योपुर, 23 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा 3 स्थानों पर मौका मुआयना कर जांच की गई है। एसडीएम श्री गढवाल ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा जैदा मंडी लिंक रोड पर कॉलोनी निर्माण के संबंध में जांच उपरांत संबंधित भूमि स्वामी को आवश्यक दस्तावेज एवं अनुमति प्रस्तुत किये जाने के लिए नोटिस जारी किये गये है। इसी प्रकार कस्बा श्योपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 320 की मौके पर जांच की गई, जांच के दौरान उक्त सर्वे नंबर के कुछ हिस्से में अतिक्रमण पाया गया, अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रामको के विरूद्ध धारा 248 के तहत अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इसी प्रकार बर्धा रोड पर सर्वे क्रमांक 285 के अंतर्गत मौका स्थल की जांच में उक्त भूमि रिक्त पाई गई, जिसके सीमांकन के निर्देश तहसीलदार श्योपुर को दिये गये है। 

संत रविदास स्वरोजगार योजना में मिलेगा 50 लाख तक ऋण

Image
  श्योपुर, 23 दिसंबर 2024 मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस योजना में उद्योग इकाई स्थापित करने के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार सेवा इकाई स्थापना के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक ऋण लिये जा सकते है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला श्योपुर ने बताया कि उद्योग जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग इसी प्रकृति की अन्य परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण लिया जा सकता है। सेवा इकाई के तहत ब्यूटीपार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर, किराना व्यवसाय, कपडा व्यवसाय इत्यादि खुदरा व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख तक लोन लिया जा सकता है। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है तथा न्यूनतम योग्यता कक्षा 8 उर्तीण है और उनके परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपये से अधिक नही है वे अपने आवेदन samast.mponline.gov.in  पर आवेदन कर सकते है। अध...

मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित

Image
  श्योपुर 23 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए नागदा में 5 हेक्टयर भूमि और आंवटित की गई है। पूर्व में मेडिकल कॉलेज के लिए 10 हेक्टयर भूमि आवंटित की गई थी। इस प्रकार अब मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 15 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है।  जारी आदेश के अनुसार श्योपुर तहसील के ग्राम नागदा में सर्वे क्रमांक 622/1 में 1.254 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 628 में 1.523 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 630 में 0.219 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 633 में 2.004 हेक्टयर कुल किता 4 कुल रकबा 5 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है। मेडिकल कॉलेज को आवंटित की गई उक्त 5 हेक्टयर भूमि में नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है। 

काम करें, समय पर करें, वृहद दृष्टिकोण रखें- एसएन रूपला शासन की योजनाओं, सेवाओं, सुविधाओं का लाभ सरलता से मिलें, यही गुड गवर्नेस-कलेक्टर

Image
पद और अधिकार स्थाई नही, अवसर मिला है तो सेवा करें सुशासन सप्ताह अंतर्गत कार्यशाला आयोजित श्योपुर, 23 दिसंबर 2024 श्योपुर के पूर्व कलेक्टर तथा ग्वालियर कमिश्नर पद से सेवा निवृत्त हुए आईएएस अधिकारी  एसएन रूपला ने निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवक शासन की मंशानुसार काम करें, समय पर करें तथा वृहद दृष्णिकोण रखें। पद और अधिकार कभी भी स्थाई नही रहते, इसलिए अवसर मिला है तो सेवा करें। कुछ ऐसा करें कि आपके कार्य यादगार बन जायें। उन्होने कहा कि काम को कभी बोझ न समझें, बल्कि आनंद के साथ कार्य करें। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में डीएफओ कूनों  आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन,  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थि...

21और 22 दिसंबर से बंद रहेगी बिजली भैरूखेडी, चन्द्रपुरा, हलगावडा एवं भसुन्दर फीडर पर बंद रहेगी सप्लाई

श्योपुर, 20 दिसंबर 2024 विधुत वितरण केन्द्र पाण्डोला अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चन्द्रपुरा में नवीन पावर ट्रांसफार्मर एवं 11 केव्ही लाइन का कार्य होने से 21 एवं 22 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केव्ही भैरूखेडी, चन्द्रपुरा पम्प, चन्द्रपुरा आबादी, हलगावडा एवं भसुन्दर पम्प फीडर से विधुत की सप्लाई बंद रहेगी। उप महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी दक्षिण संभाग श्योपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 33 केव्ही उपकेन्द्र चन्द्रपुरा से जुडे उपरोक्त फीडरो पर दो दिन 21 एवं 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विधुत की आपूर्ति बाधित रहेगी।  उपकेन्द्र बडौदा के फीडरो पर 22 को बंद रहेगी बिजली विधुत वितरण केन्द्र बडौदा अंतर्गत 132/33 उपकेन्द्र बडौदा में 33 केव्ही मेनबस पर न्यू 33 केव्ही ‘बे’ के मेनबस साईड के आईसॉलेटर जंपर को 33 केव्ही मेनबस से जोडने का कार्य किये जाने से 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही बडौदा, भूरवाडा, सलमान्या, पाण्डौला, ललितपुरा, अलापुरा एवं 33 केव्ही चंबल माइक्रो फीडर पर विधुत की सप्लाई बंद रहेगी।  22 दिसंबर को धानमिल सब स्टेशन से बंद...

छिमछिमा मंदिर ट्रस्ट को दान में दिया भवन

Image
श्योपुर, 20 दिसंबर 2024 श्री छिमछिमा हनुमान जी लोक सेवा न्यास जयपुरा विजयपुर को श्रीमती शिवकुमारी पत्नि कुलदीप सिंह जादौन निवासी वार्ड नंबर 15 बजरंग कॉलोनी विजयपुर द्वारा भूमि स्वामी स्वत्व का भवन दान किया गया है। दान किये गये भवन भूमि का नामांतरण न्यायालय तहसीलदार तहसील विजयपुर द्वारा आदेश कर एवं आदेश को अमल कराकर खसरा खतौनी में पूर्ण करने की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि भवन, भूमि सर्वे क्रमांक 44 में हिस्सा 110/220 यानी 0.011 हेक्टयर में निर्मित है। इस अवसर पर ट्रस्टी एवं एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा तथा तहसीलदार विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा दानदाता श्रीमती शिवकुमारी जादौन को शॉल  एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

Image
श्योपुर, 18 दिसंबर 2024 परिवहन विभाग द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, रासेयों जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा, डॉ एसएन शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ सुभाष चंद, प्रो आसिफ कुरैशी, परिवहन विभाग से श्री बीएल शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जाने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया तथा परिवहन नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को समझाइश दी गई कि बाइक चलाते समय हेलमेंट अवश्य लगाये तथा इसके प्रति लोगो को जागरूक भी करें। विद्यार्थियों को बताया गया कि ड्रायविंग लाईसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, शुरू में लर्निग लाईसेंस बनाया जाता है, इसके 6 महीने उपरांत स्थाई लाईसेंस प्रदाय किया जाता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा शुल्क भी ऑनलाइन जमा होता है। लाईसेंस बनने के बाद ऑनलाईन ही डाउनलोड भी किया जा सकता है।...

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर रैन बसेरो की व्यवस्था भी चॉक-चौबंद की जायें समय सीमा की बैठक आयोजित

Image
श्योपुर, 17 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि शरद ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंर्तराज्यीय बस स्टैण्ड पर संचालित रैन बसेरे की व्यवस्थाएं भी चॉक-चौबंद की जायें। रैन बसेरे में रूकने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में पंलग, गद्दे तथा ओढने के लिए कंबल रजाई आदि का प्रबंध सुनिश्चित किया जायें। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में संचालित रैन बसेरे में भी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जरूरत के अनुसार सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जायें। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा  कि अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करें, वर्तमान में जिले की रैकिंग में सुधार हुआ है तथा अभी श्योपुर 17वे स्थान पर है। उन्होने कहा कि टॉप-10 जिलो की श्रेणी में लाने के लिए अधिकारी प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पीएम जनमन योजना तथा धरत...

यूरिया खाद के लिए किसान परेशान। बड़ौदा वेयरहाउस पर किसानों ने खाद के लिए किया प्रदर्शन।

Image
खाद्य वितरण की व्यवस्थाएं दुरुस्त करें प्रशासन अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन - राधेश्याम मीणा मूंडला  श्योपुर दिनांक 17/12/24 - किसानों को यूरिया  खाद का वितरण नहीं होने के कारण मंगलवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी बड़ौदा में मार्कफेड के वेयर हाउस पर किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में प्रशासन एवं वेयरहाउस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करके खाद वितरण के काउंटर बढ़ाकर यूरिया खाद का वितरण सुचारू रूप से करने की मांग की है । प्रदर्शन के दौरान किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को फोन लगाकर खाद वितरण केंद्र वेयरहाउस बड़ौदा पर हो रही है व्यवस्थाओं की जानकारी दी, कलेक्टर ने वेयरहाउस प्रबंधक पूनम शोपरिया से बात करके किसानों को सुचारू रूप से खाद वितरण करने एवं व्यवस्थाए दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयरहाउस बड़ौदा पर वेयर हाउस प्रबंधन की अव्यवस्थाओं के कारण किसान परेशान है किसानों को समय पर यूरिया खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके चलते किसान गेहूं, सरसों, चना आदि की फसलों में ...

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को गौ हितों कि रक्षा हेतु भेजा 15सुत्रीय मांग पत्र

Image
     अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा आज डाक के माध्यम से प्रदेश सरकार राजस्थान को लगातार बडती गौ तस्करी फर्जी तरीके से गौ रक्षक संगठनों से कि जा रही गौ तश्करी  में साठसाठ तथा प्रदेश में गौवंश गौ वंश दुर्दशा हेतु महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने संदर्भ में लिखा पत्र अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा मांग गोपालन मंत्री/डेरी उद्योग मंत्री जोराराम कुमावत, भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान प्रदेश सरकार से मांग करते हैं  15,सुत्रीय मांग  1. गौसेवकों की पहचान और जनगणना सभी प्रकार के गौसेवकों (गौशाला संचालक, गौ-तस्करी विरोधी कार्यकर्ता, और गौसेवक) का डेटा संग्रहण करके पहचान पत्र जारी करें ताकि उनकी पहचान और कार्यक्षमता का सही आकलन किया जा सके। 2. गौशालाओं का सदस्यता और रजिस्ट्रेशन सिस्टम सभी गौशालाओं को संगठन की सदस्यता प्रदान करें और उनका नियमित पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि इनकी जिम्मेदारियाँ और सुविधाएँ स्पष्ट रूप से निर्धारित की जा सकें। 3 . गौशालाओं की नियमित रिपोर्टिंग प्रणाली सभी गौशालाओं से मासिक, त्रैमासिक औ...
 सीएम राईज विद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक 17 से श्योपुर, 16 दिसंबर 2024 सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में पालक शिक्षक संघ की कक्षावार बैठको का आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक दोपहर 2.30 बजे से किया जायेगा। इस दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेगे तथा पालको को विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया जायेगा। प्राचार्य श्री अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि कक्षा 10 के लिए 17 दिसंबर को, कक्षा 9 के लिए 18 दिसंबर को तथा कक्षा 11 एवं 12 के लिए 19 दिसंबर को पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि पालको को अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम बताये जायेगे साथ ही विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन भी कर सकेंगे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Image
  श्योपुर, 16 दिसंबर 2024 कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में रेलवे अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में बर्धा गांव में अंडरपास की चौडाई बढाये जाने की सहमति बनी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, प्रभारी तहसीलदार श्योपुर कुलदीप दुबे भी उपस्थित थे। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहमति बनी कि बर्धा में बन रहे अंडरपास की चौडाई 20 फिट की जायेगी तथा समुचित ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जायेगा। इसके अलावा फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर रेलवे को भेजा जायेगा। बैठक में बर्धा ग्राम के ग्रामीणजन मौजूद रहें। 

सहायक आयुक्त द्वारा छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण बच्चो के साथ बैठकर किया भोजन

Image
श्योपुर, 15 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम के सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग  लालजीराम मीणा द्वारा कराहल स्थित छात्रावासो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इसके साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्राचार्यो के साथ बैठक की गई स हायक आयुक्त  लालजीराम मीणा द्वारा खंड स्तरीय जन जातीय बालक छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में  निवासरत बच्चो से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके रहन सहन, अध्ययन-अध्यापन आदि के बारे में चर्चा की गई। छात्रावास् के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्राइबल विभाग के अन्य अधीक्षकों एवं प्राचार्यो के साथ छात्रावास परिसर में बच्चों के साथ भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए भोजन किया। इसके पूर्व सहायक आयुक्त लालजीराम मीणा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कराहल के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यो के साथ बैठक करते हए निर्देश दिए कि स्कूलों में अकादमिक वातारवण निर्मित किया जाए तथा गुणवत्तायुक्त अध्यापन कार्य कराया जाए। 10, 12 वी परीक्षा परिणाम को पूर्व वर्ष की भांत...

कलेक्टर द्वारा सडक निर्माण विभागो के अधिकारियों के साथ भ्रमण कौशलपुर, तलावडा एवं राडेप मार्गो को पीएमजीएसवाय में शामिल करने के निर्देश पराली फ्री डिस्ट्रीक्ट बनाने के लिए किसानों से चर्चा भी की

Image
श्योपुर, 14 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा सडक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम कौशलपुर, माधोराजपुरा, तलावडा आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस दौरान अजापुरा-आवदा मार्ग से कौशलपुर-माधोराजपुरा तथा कौशलपुर-माधोराजपुरा से तलावडा तथा तलावडा से राडेप तक कच्ची सडक को पीएमजीएसवाय योजना में लेकर पक्की बनाये जाने के निर्देश महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय श्री सतेन्द्र चौहान को दिये।   कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर कौशलपुर, माधोराजपुरा एवं तलावडा में क्षेत्रीय किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि अगले साल तक श्योपुर को पराली फ्री डिस्ट्रीक्ट बनाने के लक्ष्य में सभी सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होने किसानों को डंठल से भूसा बनायेगे-श्योपुर को पराली फ्री बनायेगे का स्लोगन देते हुए प्रेरित किया। चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि डंठल से भूसा बनाने के लिए बेलर मशीन क्रय करने वालों को शासन के माध्यम से सबसिडी दी जायेगी तथा बैंक के माध्यम से फायनेंस कराने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान उन्होने ग्राम तल...

गुरूद्वारा पहुंचे कलेक्टर, दर्शन किये

Image
श्योपुर, 14 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल आज सिख समाज के धर्मगुरू के आमंत्रण पर श्योपुर स्थित श्री गुरू नानक देवजी गुरूद्वारा पहुंचे तथा दर्शन किये, साथ ही लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल का गुरूद्वारा पहुंचने पर सिख समाज के धर्मगुरू सहित अन्य सेवादारो द्वारा पीला अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल सहित अधिकारियों द्वारा सिख परम्परा के अनुरूप गुरूद्वारे में माथा टेक कर दर्शन लाभ लिया।  पुराने रेलवे स्टेशन से नये रेलवे स्टेशन तक सडक प्रपोजल तैयार करने के निर्देश  गुरूद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दर्शन करने के उपरांत गुरूद्वारे के सामने निकली पुरानी नैरोगेज लाइन का अवलोकन किया गया तथा लोक निर्माण के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्योपुर स्थित पुराने रेलवे स्टेशन से बर्धा में बन रहे नये रेलवे स्टेशन तक सडक बनाये जाने का प्रपोजल तैयार कर उनके माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायें। उन्होने कहा कि सडक बनने से शहरवासियो के लिए नवीन रेलवे स्टेशन तक सी...

जिले में पांच नए मंडल श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांतरदा और पांडोला विजयपुर विधानसभा में अगरा और रघुनाथपुर अब 14 मंडल होंगे

Image
 जिले के 14 मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी में 3-3 नामों पर हुई चर्चा, बूथ अध्यक्षों से 12 दिसंबर को रायशुमारी करेंगे श्योपुर। संगठन पर्व के अंतर्गत जिले में बूथ समिति गठन पूर्ण होने के बाद अब जिले के 14 मंडल अध्यक्षों के लिए भाजपा जिला मुख्यालय पर संगठन जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व सांसद आलोक संजर सहप्रभारी डॉ गोपाल आचार्य और परीक्षित धाकड़ निर्वाचन सहयोगी महामंत्री शशांक भूषण और अरविंद सिंह जादौन की उपस्थिति में वन टू वन रायशुमारी की गई । श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण से मंडल अध्यक्ष के लिए अपनी राय के रूप में तीन-तीन ना मांगे सभी ने अपना मत रखा। प्रदेश संगठन एवं श्योपुर जिला निर्वाचन अधिकारी  के निर्देश पर जिले में 12 दिसंबर को सभी 14 मंडलों में मंडल निर्वाचन अधिकारी पहुंचेंगे वहां पर बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष हेतु रायशुमारी करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने बताया कि श्योपुर जिले में पूर्व में 9 मंडल थे अब विस्तार करते हुए जिले में पांच नए मंडल इस प्रकार बनाए गए हैं श्योपुर विधानसभा में श्योपुर ग्रामीण, दांत...

थाईलैण्ड में गोल्ड जीतने वाली बेटी को कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं वल्ड एविलिटी र्स्पोटस यूथ गेम्स की 100 एवं 200 मीटर दौड में रही विजेता

Image
  श्योपुर, 12 दिसंबर 2024 थाईलैण्ड में 100 एवं 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतने वाली श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया को कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने मिठाई खिलाकर एशियन गेम्स 2025 में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीएफओ श्री आर थिरूकुाराल भी मौजूद रहे। गोल्ड जीतकर वापस अपने वतन लौटी कनक भदौरिया द्वारा आज अपने कोच श्री मुजीब खान के साथ कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल से भेंट की गई।  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य के रूप में कनक भदौरिया ने 100 एवं 200 मीटर दौड स्पर्धा में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। इसी प्रक...

बीएसएनएल जल्द ही देगा डायरेक्ट टू डिवाइस की सुविधा बगैर नेटवर्क के भी कर सकेंगे अपने फोन से बात

Image
  श्योपुर, 12 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न नेटवर्क कंपनियों एवं नेशनल हाइवे अधिकारियों की बैठक में बीएसएनएल के डीजीएम श्री एसके ऋषिश्वर ने जानकारी दी कि जल्द ही बीएसएनएल डायरेक्ट टू डिवाइस की सेवा चालू करने वाला है। इससे बगैर नेटवर्क के भी फोन से बात की जा सकेगी। पहले इसके लिए सैटेलाइट फोन की आवश्यकता होती थी लेकिन अब बीएसएनएल इस टेक्नोलोजी को आम मोबाइल के लिए भी चालू करने वाला है। इस सुविधा के चलते लोग बगैर नेटवर्क वाले इलाके से भी फोनकॉल कर सकेंगे तथा फोनकॉल को रिसीव कर सकेंगे। बैठक के दौरान डीएफओ कूनो  आर थिरूकुराल, एडिश्नल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर नेशनल हाइवे के अधिकारी तथा निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि सहित जियो, एयरटेल और अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूनो के बफर जोन सहित नेशनल हाइवे रोड एरिया को पूरी तरीके से कवरेज किया जाए। इसके अलावा ग्वालियर-श्योपर ब्रॉडगेज रेललाइन मार्ग को भी श्यो...

धरती आबा अभियान में मजरे टोलो को सड़कों से जोड़ने सर्वे जारी

Image
श्योपुर, 10 दिसंबर 2024 कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में धरती आबा उन्नत ग्राम अंतर्गत जनजातिय बहुल ग्रामों के मजरे टोलों को एकल सड़क संपर्कता के तहत सड़क बनाए जाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत चिन्हित 254 ग्रामों में सर्वे का कार्य प्रगतिरथ है। योजना के तहत पात्र बसाहटों को सम्मलित किया जा रहा है। इसमें ऐसी बसाहटों को लिया जाएगा जिसमें जनजातिय आबादी निवास करती है। सर्वे के उपरांत सड़कों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए शासन को भेजे जाएंगे। महाप्रबंधक पीएमजीएसवाइ सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्योपुर जिले में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क सम्पर्कता उपलब्ध कराने हेतु 51 सड़क की कार्य योजना तैयार की गई थी, जिसमें 09 सड़कों की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी हैं, अन्य 28 सड़कों हेतु जिला स्तर से कार्यवाही पूर्ण की गई है। शेष 14 सड़कों में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनजातिय विभाग अंतर्गत पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा अभियान स...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को

श्योपुर, 10 दिसंबर 2024 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर, 2024 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।    उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जायेगा। जो पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण कराना चाहते है वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बंदियों को किया कानूनी रूप से जागरूक

Image
  श्योपुर, 10 दिसंबर 2024 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आज जिला जेल श्योपुर में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के दौरान उपस्थित बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एसएमडब्ल्यूपी (सीआरएल) न. 04/2021 में पारित आदेश दिनांक 29.11.2022 एवं 31.01.2023 के अंतर्गत जमानत संबंधी नियम, नालसा की स्कीम- नालसा की स्कीम-नशा पीड़ितों के लिये विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सहायता योजना, बंदियों की पेशी, प्लीबार्गेनिंग, पैरोल का अधिकार, नालसा हेल्पलाईन नम्बर, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य के बारे में बताते हुए उन्हें अवगत कराया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से बंदियों के जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किये जाते हैं एवं आवश्यकतानुसार उच्च न्यायालय में...

जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

Image
  श्योपुर, 10 दिसंबर    कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान जमीन संबंधी विवादों का निराकरण करने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सप्ताह में दो दिन निश्चित कर ग्रामों में पहुंचकर मोबाइल कोर्ट लगाई जाए तथा भूमि एवं अतिक्रमण से संबंधित विवादों का मौके पर ही निराकरण कराया जाए। इस दौरान संबंधित अनुभाग क्षेत्र के एसडीओपी भी उपस्थित रहेंगे।  इस संबंध में उन्होंने एसडीओपी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को पत्र लिखे जाने के निर्देश भी दिए  जनसुनवाई के दौरान कुल 174 आवेदन प्राप्त हुए। संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बालिका सुश्री अंतिमा आर्य निवासी वार्ड 13 के आवेदन पर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए जन सुनवाई के दौरान ही प्रकरण को ऑनलाइन किया गया। इस संबंध में बालिका ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है इसके उपरांत मां स्व. श्रीमति गीता बाई की मृत्यु भी हो गई है। मां ...